हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत गौतम
न्यायालय परिसर फिरोजाबाद में 12 मार्च को न्यायिक अधिकारियों की बैठक की जाएगी
अध्यक्ष व जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव फौजदार के निर्देशन में गुरूवार को नोडल आफीसर, राष्ट्रीय लोक अदालत व अपर जिला जज आजाद सिंह की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर स्थित केन्द्रीय सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च की सफलता हेतु सिविल जज, वरिष्ठ खण्ड व सिविल जज, कनिष्ठ खण्ड स्तर के न्यायिक अधिकारीगणों की बैठक आहूत की गयी। बैठक में इस स्तर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजमंगल सिंह यादव सहित न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों के अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव व सिविल जज वरिष्ठ खण्ड मिनाक्षी सिन्हा उपस्थित रही। सचिव मिनाक्षी सिन्हा ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय लोक 12 मार्च में 30,000 वादों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है। पिछली लोक अदालत में 22,000 वादों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया था, और इस लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने हेतु सभी न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारीगणों के द्वारा भरपूर प्रयास किया गया था। उन्होने बताया कि उक्त दिनांक की राष्ट्रीय लोक अदालत में वाहन चालानी, परिवार विवाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, दाण्डिक प्रकृति के शमनीय विवाद, धारा 138 एन0 आई0 एक्ट, सिविल वाद, राजस्व वाद, जलकर, गृहकर, पेंशन विवाद, विद्युत विवाद व बैंकों की रिकवरी से सम्बन्धित विवादों का निस्तारण किया जायेगा।
अपर जिला जज व नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत आजाद सिंह द्वारा बताया गया कि इस बार नगर निगम की नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा, स्थानीय प्रशासन के नोडल अधिकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी मुकेश चन्द्र मिश्रा द्वारा लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु जनपद के शहरी व ग्रामीण इलाकों, प्रत्येक तहसील, ब्लाक स्तर पर होर्डिंग व बैनर लगाकर जागरूकता हेतु व्यापक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। बैठक में उन्होने उपस्थित न्यायिक अधिकरीगणों को अपेक्षा की है कि वह इस बार भी पूर्व की भंति 30,000 के वादों का निस्तारण का लक्ष्य पूरा करने हेतु सकारात्मक प्रयास करें। बैठक का संचालन मिनाक्षी सिन्हा प्रभारी सचिव व सिविल जज वरिष्ठ खण्ड, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया।
संलग्नक फोटो