Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जिलाधिकारी ने मतगणना के संबंध में दी विस्तार से जानकारी

 हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत गौतम

जिलाधिकारी ने मतगणना के संबंध में दी विस्तार से जानकारी





मण्डी समिति शिकोहाबाद में पुलिस व जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 10 माचर् को प्रातः 8 बजे से जनपद की सभी पांचो विधानसभा निवार्चन क्षेत्रो की मतगणना प्रारम्भ होगी। मतगणना को निष्पक्ष, पारदशीर् व सौहाद्रपूणर् वातावरण मे सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी सूयर् पाल गंगवार ने सभी विधानसभााओ के प्रत्याशियांेे के साथ कलैक्ट्रेट सभागार मे बैठक कर सम्पूणर् मतगणना प्रकिया की विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी प्रत्याशियांे से अपेक्षा की है कि अपने मतगणना एजेण्टो को कैंडिडेट हैण्डबुक मे दिए गए नियम व निदर्ेशों से भली भंाती अवगत करा दें कि अपने व्यवहार और आचरण को संयमित रखे। उन्होने सभी से कहा कि किसी भी तरह की अफवाह न फैलाए और न अफवाहो पर ध्यान दंे। उन्होने स्पष्ट कहा कि सोशल मीडिया पर व अन्य किसी भी प्रकार से अफवाह फैलाने वालों पर सोशल मीडिया सेल माॅनिटरिग सिस्टम व खुफिया तंत्र से कडी निगरानी रखी जा जाएगी और भ्रामक खबर व अफवाहे फैलाने वालो के विरूद्ध कठोर कायवाही की जाएगी।
     मतगणना केद्र मे अलग-अलग विधानसभा वार बनाए गए पाण्डालो मे प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पण्डाल मे 14-14 टेविल लगाईं जाएगी। प्रत्येक टेबिल पर प्रत्याशी अपना एजेण्ट तैनात कर सकते है, मतगणना केद्र मण्डी समिति मे प्रत्याशी तथा उनके मतगणना एजेण्टो का प्रवेश प्रातः 7 बजे से किया जाएगा। कोईं भी प्रत्याशी व एजेण्ट अपने साथ शस्त्र व मोबाइल फोन, इलैक्ट्राॅनिक वाॅच, लैपटाॅप, आई पैड, टेबलेट, पेजर, बीडी सिगरेट, माचिश लाइटर व अन्य ज्वलनशील पदाथर् तथा पानी की बोतल लैकर अन्दर प्रवेश नही करेगा, सभी प्रत्याशी व एजेण्ट अपना पास अवश्य धारण करेगे। एक बार मतगणना केंद्र मे प्रवेश के बाद बाहर नही जाएगे और यदि बाहर जाते है तो पुनः प्रवेश नही दिया जाएगा, कोई भी अभिकतार् एक टेबिल से दूसरे टेबिल या एक पण्डाल से दूसरे पण्डाल मे नही घूमेगा।
    बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि मण्डी समिति व मण्डी समिति के आसपास बडी संख्या मे पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से मतगणना स्थल मण्डी समिति शिकोहाबाद को तीनो भागो में विभाजित करते हए क्रमशः आउटर काडर्न, इनर काडर्न एव आसोलेशन काडर्न में पुलिस की डयूटी लगाईं गयी है। उन्होने बताया कि 3 बैरियर लगाए गए है जिसमे एक बैरियर रामलीला ग्राउण्ड के पास लगाया गया है इस बैरियर से आगे किसी भी प्रत्याशी, एजेण्ट कामिर्क का वाहन आगे नही जाएगा, दूसरा बैरियर सुभाष तिराहा पर लगाया गया है, इस बैरियर से आगे मण्डी समिति की ओर केवल वास्तविक एजेण्ट प्रत्याशी तथा मतगणना कामिर्क ही जाएगे और तीसरा बैरियर मण्डी समिति मुख्य गेट के सामने से फिरोजाबाद की ओर एन0एच0 कट पर बैरियर लगेगा, यहां पर किसी भी प्रकार का आवागमन मण्डी समिति की ओर नही होगा। उन्होने बताया कि पाकिर्ंग की व्यवस्था मे फिरोजाबाद की तरफ से आने वाले समस्त प्रत्याशी, एजेण्ट, कामिर्को के वाहन रामलीला ग्राउण्ड मे पाकर् किए जाएगेे, इसी प्रकार से सिरसागंज, जसराना तथा शिकोहाबाद की तरफ से आने वाले समस्त प्रत्याशी, एजेण्ट व कामिर्को के वाहन एन0डी0 इ0 कालेज के ग्राउण्ड मंे पाकर् किए जाएगे।
संलग्नक फोटो

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies