Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

आईजीएल के संस्थापक स्व०मोहनलाल भारतिया का मनाई गई 14वीं पुण्यतिथि

 आईजीएल के संस्थापक स्व०मोहनलाल भारतिया का मनाई गई 14वीं पुण्यतिथि

सहजनवा गोरखपुर  आई जी एल ने अपने  संस्थापक स्व0  मोहनलाल भरतिया का मनाया 14 वीं पुण्यतिथि। आईजीएल के संस्थापक स्व मोहनलाल भरतिया के पुण्यतिथि के पावन पर्व पर आइंजीएल कम्पनी के परिसर में स्थित मंदिर में सुबह सुंदरकांड का पाठ विधि विधान से पूजन हवन किया गया।ततपश्चात नए निर्माणाधीन ग्रीन प्लान्ट में पूजा अर्चना कर अनाज अनलोडिंग भी कराया गया। उपरोक्त समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जनपद न्यायधीश व वर्तमान में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष  श्री गिरिजेश कुमार पांडेय  ( एच जे एस)एवं विशिष्ट अतिथि श्री देवेन्द कुमार सिविल जज एव सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय गोरखपुर के साथ विशेष अतिथि डॉ चारु शिला सिंह थी। इस समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि उच्च न्यायिक सेवा श्री गिरजेश कुमार  पांडेय जी  ने कहा की आइंजीएल ने शशिकांत शुक्ल के शानदार नेतृत्व में कम्पनी के संस्थापक स्व भरतिया जी के  व्यापार एव जनसेवा के सपनो को मूर्त रूप देते हुए वर्तमान में कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री उमा शंकर भरतिया के साथ मिलकर व्यवसाय को स्वर्णिम सफलताओं एव विकास के साथ साथ जनकल्याण की बहुत अद्भुत अकल्पनीय लकीर खींच कर बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। पूर्वांचल के गोरखपुर जैसे जनपद में आज आइंजीएल परिवार द्वारा जन सरोकार से जुड़े जनहित के इतने सारे पुनीत कार्य देख कर बहुत खुशी हो रही है और आशा है  की कंपनी अपने संस्थापक स्व भरतिया जी के मिशन को उत्तरोत्तर आगे बढ़ाते हुए निंरतर सफलता के नए नए सोपान अर्जित करती रहेगी।जनमानस को सम्बोधित करते हुए पूर्व जनपद न्यायाधीश गिरजेश कुमार पांडेय जी ने विधिक जन जागरूकता व लोक अदालत से जुड़े आम जनमानस की दिक्कतों को विधिक रूप एवं  सहजता से निराकरण के उपाय बताते हुए  कहा कि आमजनमानस के सहयोग हेतु न्ययालय हमेशा निष्पक्ष होकर कार्य करती रहती है।समारोह  के विशिष्ट अतिथि सिविल जज देवेंद्र कुमार जी ने आइंजीएल द्वारा जनहित में लगाये गए ऑक्सीजन प्लाण्टो के संचालन को लेकर प्रबंधतंत्र की जमकर तारीफ की और न्यायलय द्वारा कम्पनी के अच्छे कार्यों के लिए आइंजीएल के बिजनेस हेड को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया  और न्यायालय के लोक अदालत और विधिक पहलुवों पर प्रकाश डाला तथा सभी को आस्वस्त किया कि न्ययालय निष्पक्ष भावना से हमेशा देश के साथ रहेगी और आशा एव अपेक्षा किया कि आगे भी कंपनी के व्यापर प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश डिस्टलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा मानव सेवा एवं आमजनमानस के बेहतरी हेतु कार्य किये जाते रहेंगे। संयुक्त रूप से विशिष्ट अतिथि डॉ चारु शिला जी ने कविता के माध्यम से कंपनी के संस्थापक स्व मोहन लाल भरतिया के सपनो को जीवंत किया तथा बताया कि वे आज जहा भी है हम सब के रूप में कंपनी को अपना आशीर्वाद और प्यार दे रहे है, और आज आईजीएल जिस तेजी से प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है उसे देखते हुए मुझे उमीद है कि आने वाले संमय में कंपनी अपने बिजनेश हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में एक इतिहास बनाएगी ओर स्वर्णिम अक्षरों से पूर्वांचल का नाम विश्व के पटल पर अंकित करेगी। और समारोह में आस पास के ग्रामों से आई महिलाओं की भीड़ से सवांद करते हुए उनके दोहरे जीवन के बारे में बेहद मार्मिक सम्बोधन करते हुए आइंजीएल कम्पनी द्वारा किये जा रहे पुनीत कार्यों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि एस के शुक्ल अपने पूर्व संस्थापक स्व मोहन लाल भरतिया के विजन,मिशन,संकल्प को नयी ऊंचाई की ओर तेजी से आगे ले जा रहे है। कम्पनी के महाप्रबंधक बृजमोहन शर्मा जी ने भरतिया जी के सपनो के प्रति गहरी आस्था व मजबूत इरादे से पूरा करने के संकल्प को दोहराया।तथा समारोह में उपस्थित सहजनवा के समाजसेवी परशुराम शुक्ल ने आइंजीएल द्वारा किए जा रहे जनसरोकारों के पुनीत कार्यों की प्रशंसा करते हुए भरतिया जी एवं एस के शुक्ल को गोरखपुर का मालवीय बताया। इसके साथ आइंजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने समारोह में आये सभी सम्मानित अथितियों,मीडया कर्मियों, व मुख्य अथितियों  का सम्मान करते हुए समारोह में उपस्थित जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए कहा कि मानव यदि ठान ले तो इतिहास बदल सकता है और परंपरागत मार्ग से हटकर एक नया इतिहास व कीर्तिमान रच सकता है,सभा मे उपस्थित लोगों का आव्हान किया कि आप सब अपने आय से  जरूरतमन्दों के लिए कुछ न कुछ पैसा निकाल कर जनकल्याण में अवश्य लगाएं और इससे बड़ा मानव सेवा का कोई कार्य हो नही सकता, और  कंपनी के व्यवसायिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दिया और बताया कि     स्व0 चेयरमैन ने एक सपना देखा था और उस सपने से पूर्वांचल में विकास की एक नई  बयार बहने लगी और रोजगार सृजन में भी आइजीएल आज एक नंबर पर पूरे प्रदेश में है और कंपनी अपने गुणवत्ता पूर्व उत्पादों एवं दूरदर्शिता के कारण आज पूरे भारत वर्ष में अपना एक अहम स्थान स्थापित किया है। और निःसन्देह आने वाला समय आइजीएल को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा क्योंकि यहाँ पर कार्य करने वाले श्रमिक,अधिकारी, ठेकेदार सब मिलकर कम्पनी को एक नई दिशा देगे। तथा आज के सभी कार्यक्रमो के बारे में जानकारी दिया, सुबह सुंदर कांड का पाठ, ग्रेन प्लांट का पूजा, रक्तदान शिविर , और 2500 लोगो का महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। एवं आस पास के ग्रामो से आये 25 परिवारों को उनके समस्त सदस्यों को वस्त्र उपलब्ध कराया और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रगट किया कि आप हम सब का आतिथ्य स्वीकार कर हमे अनुग्रहित किया और सभी के प्रति आदर भाव प्रगट किया। आज सुबह से ही सदर जिला अस्पताल के पंद्रह कुशल डॉक्टरों की टीम द्वारा रक्तदान कंपनी परिसर में कराया जा रहा था जिसमे से 22 लोगो ने रक्तदान किया। कंपनी के प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्र ने आइजीएल के पूर्व  संस्थापक स्व0 मोहन लाल भरतिया  के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की और जुड़ियांन , अडिलापार ,तेनुहारी खरैला ,पिपरा, भपसा सहित अन्य कई गांवों के उपस्थित जनता व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कपड़े,साड़ी ,व बेटियों के लिए सूट भेंट किये और यह,वस्त्र वितरण  15 परिवारों  के 53 लोगों के लिए किया गया। इस अवसर पर 2500 लोगों ने जहां प्रसाद ग्रहण कर पुण्यतिथि का गौरव बढ़ाया वहीं मीडिया व पुलिस प्रशासन के लोग भी समारोह का शान बढ़ाये ,अंगीकृत विद्यालय जुड़ियांन के शिक्षकाएँ साथ मे पिपरौली माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य व सम्मानित  शिक्षिकायो गरिमामयी  उपस्थिति अद्भुत एवं अलौकिक रही।आइजीएल परिसर में बने ग्रीन कॉरिडोर में इस समारोह की अध्यक्षता  बिजनेस हेड श्री एस के शुक्ल ने किया और  प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार   मिश्रा ने समारोह में मंच संचालन एव अथितियों का परिचय भूमिका किया और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मानन्द सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। सममरोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के नाम , यशवंत चौहान सभासद जुड़ियांन अजय यादव पूर्व प्रधान,चंदन कुमार,बिटू यादव , उदय चौहान , परशुराम शुक्ल , बृजमोहन शर्मा, शैलेन्द्र पांडेय, शैलेस चंद, प्रशांत ,कमलेश सिंह,सुनील यादव, अखिलेश शुक्ल इत्यादि भारी संख्या में कंपनी अधिकारी, व श्रमिक शामिल थे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies