दीपक16 सौ मीटर दौड़ में मनीष प्रथम प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
धनघटा। सोमवार को विकासखंड हैसर बाजार के डोगरा कला बाग में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में वाराणसी, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, बलिया आदि जिलों के युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें वाराणसी के मनीष कुमार यादव प्रथम स्थान, गोरखपुर के रुस्तम निषाद द्वितीय स्थान और बलिया जिले के अनिल यादव तृतीय स्थान प्राप्त किए। प्रतियोगिता में फुल 1500 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ हेमलता, मनीषा और पूजा पटेल ने दौड़ लगाकर किया। जिसमें हेमलता प्रथम स्थान पर आई। उसके बाद युवाओं ने दौड़ लगाना शुरू किया । दौड़ के अंतिम राउंड में वाराणसी के मनीष ने 4 मिनट 18 सेकंड में सोलह सौ मीटर का दौड़ लगाकर प्रथम स्थान अर्जित किया। गोरखपुर जिले के चौरी चौरा निवासी रुस्तम निषाद द्वितीय स्थान पर रहे। बलिया निवासी आर्मी के जवान अनिल यादव तृतीय स्थान प्राप्त किए। इसी के साथ दीपक, नवनीत, मनीष, हरिकेश यादव आदि युवाओं ने दौड़ लगाया। प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक एवं पुलिस स्पेक्टर जंग बहादुर पांडे ने कहा कि प्रतियोगिता से प्रतिभाओं में निखार आती है। इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना आवश्यक है। उन्होंने खिलाड़ियों को भरोसा देते हुए कहा कि जब उन्हें जहां उनकी जरूरत पडे। याद कर लेना निश्चित रूप से युवाओं की मदद की जाएगी। इस मौके पर राम सजीवन पांडे, बंधु चौहान, अनिरुद्ध शुक्ला, दिगपाल पाल, ग्राम प्रधान राम ललित यादव, कीर्ति चंद्र पांडे, घनेंद्र पांडे, बब्बन शर्मा, भरत भुवाल चौधरी, केसी यादव, राहुल शर्मा, सतीश उपाध्याय, प्रकाश बादल, कमरुद्दीन, पप्पू यादव आदि लोग मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
दीपक16 सौ मीटर दौड़ में मनीष प्रथम प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
मार्च 15, 2022
0
Tags