नवनिर्वाचित विधायक का हुआ भव्य स्वागत
विधायक बनने के बाद पहली बार क्षेत्र में पहुंचे गणेश चौहान
धनघटा विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक गणेश चौहान का सोमवार को विकास खंड हैसर बाजार में भव्य स्वागत किया गया ।विधायक बनने के बाद पहली बार क्षेत्र में पहुंचे श्री चौहान को भाजपा कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय जनता ने फूल मालाओं से लाद दिया। विदित हो कि धनघटा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गणेश चंद चौहान ने जीत दर्ज की है। विधायक बनने के बाद श्री चौहान पहली बार अपनी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे ।उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत ओबा माता के दर्शन के साथ शुरू की साथ ही साथ उन्होंने क्षेत्र के संठी बभनौली, लोहरैया, बसवारी गांव खाजो घोरांग सिरसी हैसर बाजार बंडा प्रजापपति पुर धनघटा उमरिया आर्य स्थानों पर दौरा किया। इस मौके पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोगों ने नवनिर्वाचित विधायक का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। नवनिर्वाचित विधायक ने कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे तथा क्षेत्र में जो भी ज्वलंत समस्याएं हैं उनके निराकरण के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझ जैसे गरीब व्यक्ति पर विश्वास जताया है कभी उनके विश्वास पर आंच नहीं आएगी। इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष फतेह बहादुर सिंह उर्फ जोखई सिंह संजय बहादुर सिंह राठौर अमर राय रणविजय सिंह नरेंद्र पांडेय दिलीप राय सर्वेश पांडेय जन्मेजय मिश्रा लक्ष्मी नारायण दुबे रमेश सिंह अमरनाथ यादव राहुल सिंह ओम प्रकाश राय आदि लोग मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
नवनिर्वाचित विधायक का हुआ भव्य स्वागत विधायक बनने के बाद पहली बार क्षेत्र में पहुंचे गणेश चौहान
मार्च 15, 2022
0
Tags