हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट ने कोविड-19 से बचाव और टीकाकरण के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का किया आयोजन
सारण जिले के गरखा बाजार के बसंत रोड में हकमा स्थित सिद्धिविनायक मैरिज हॉल में कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका मुख्य अतिथि गरखा थाने के एसआई आशुतोष कुमार सिंह थे।मुख्य अतिथि के पहुंचने पर कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट के पदाधिकारियों ने अंग वस्त्र देकर और माला पहनाकर सम्मानित किया।इस मौके पर कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट के पदाधिकारी को एसआई ने धन्यवाद की।इस मौके पर डीडीओ रविंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे। साथ ही आरएम ह्रदय नारायण मौर्य,डीआरएम संदीप जयसवाल,सीएचआईबी राजीव सिंह,एआरओ बृज किशोर प्रसाद,ऑडिएटर शुभ नारायण यादव, कृष्णानंद चौधरी तथा बृजेश कुमार चौरसिया भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हेल्थ एंड एजुकेशन मैनेजर मुकेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था गरखा शाखा के ब्रांच मैनेजर शारदा कुमारी तथा एचईएसएम हरिशंकर गुप्ता व सभी गरखा शाखा के कर्मी के द्वारा किया गया।लोगों को संबोधित करते हुए डीडीओ एवं आरएम ने कहा कि क्षेत्र की जनता लगभग कोरोनावायरस से उबरने के कगार पर है फिर भी हमें गुजरते हुए भयावह दिनों को नहीं भूलना चाहिए।जिस हद तक हो सके कोविड-19 अनुरूप नियमों का सख्ती से पालन करना है और लोगों को जागरूक भी करना चाहिए आगे डीडीओ रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी में कैशपॉर लोगों के लिए ढाल बन कर खड़ा था समय पर खाद्यान्न मास्क सैनिटाइजर और साबुन वितरण किया और जागरूकता फैलाकर क्षेत्र को माहवारी से मुक्त रखने में अपना अहम योगदान दिया वहीं महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कम ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराता है सदस्यों से अपील भी किया है कि किसी भी संस्था से इतना अधिक ऋण नहीं ले कि उनका निर्वहन करना मुश्किल हो जाए।अपने सम्बोधन मे RM ह्रदय नारायण मौर्य ने अपनी सभी लोन प्रोडक्ट के साथ-साथ ई क्लिनीक शिक्षण केंद्र के संदर्भ में चर्चा की