जिलाधिकारी गोरखपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर की अध्यक्षता मे आगामी त्यौहार होली व शब-ए-बारात को शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने हेतु एनेक्सी भवन में पीस कमेटी की मीटिंग की गई जिसमें हिंदू मुस्लिम एकता समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य व सिविल डिफेंस के सदस्य एवं भिन्न-भिन्न धर्म के धर्मगुरु एवं संभ्रांत व्यक्ति तथा राजस्व विभाग व पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी गण शामिल हुए। मीटिंग मे प्रतिभाग करने वाले सम्भ्रान्त व्यक्तियो से सुझाव भी मांगे गये उनके द्वारा अत्यन्त महत्वपूर्ण सुझाव भी मिले है जिसपर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही पुलिस के अधिकारीगणो को थाना स्तर पर पीस कमेटी की मीटिंग अनिवार्य रूप से आयोजित करने एवं अवैध शराब की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया । प्रत्येक होलिका दहन के स्थानों पर पर्याप्त ड्यूटी लगाई जाये तथा जनपद में त्योहारों के दौरान उपद्रव करने वाले आसामाजित तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाए, त्योंहारों के दौरान माननीय न्यायालय की गाइडलाइन्स के अनुसार ही डीजे का उपयोग करना है साथ ही डीजे मालिकों/आयोजकों को नियमानुसार नोटिस दिये जाये । त्योंहारों में जुलूस निकालते समय किसी प्रकार के विवादित नारे या डीजे पर विवादित गाने बजाना पूर्णतः वर्जित है । सभी थाना प्रभारी स्वविवेक से शब-ए-बारात का जुलूस व नमाज शान्तिपूर्वक अदा करायेगें साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि होलिका दहन एवं शब-ए-बारात और नवाज की शान्ति व्यवस्था ड्यूटियाँ अलग-अलग लगाई जाये जिससे होली एवं शब-ए-बारात का पर्व सोहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके । होली मे समस्त संवेदनशील स्थानो पर भारी संख्या मे पुलिस बल, एलआईयू, ट्रैफिक पुलिस, डाग स्क्वाड, फायर सर्विस व पीएसी के जवानो की तैनाती की जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा उसके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, अपर जिलाधिकारी नगर सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव