प्रेस- विज्ञप्ति थाना-बडहलगंज जनपद गोरखपुर दिनांक 21.03.2022
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के द्वारा अपराध की रोकथाम, वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी गोला गोरखपुर के निर्देशन में थाना बड़हलगंज पुलिस फोर्स के द्वारा मु0सं0 348/18 धारा 138 NI ACT से सम्बन्धित वारण्टी सुमित चौरसिया पुत्र सत्यप्रकाश चौरसिया निवासी मेसर्स प्रकाश कार्ड मुकुट एवं रंग घर सेन्टर मेन रोड सब्जी मण्डी नई हनुमानढ़ी थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
वारण्टी सुमित चौरसिया पुत्र सत्यप्रकाश चौरसिया निवासी मेसर्स प्रकाश कार्ड मुकुट एवं रंग घर सेन्टर मेन रोड सब्जी मण्डी नई हनुमानढ़ी थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर उम्र 30 वर्ष ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
मु0सं0 348/18 धारा 138 NI ACT थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर ।
गिरफ्तारी का स्थान व समय-
मेसर्स प्रकाश कार्ड मुकुट एवं रंग घर सेन्टर मेन रोड सब्जी मण्डी नई हनुमानढ़ी थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर दिनांक 21.03.2022 समय 11.10 बजे ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 श्री उमेश कुमार बाजपेयी थाना बड़हलगंज, गोरखपुर ।
2. उ0नि0 श्री कविन्द्रनाथ सिंह थाना बड़हलगंज, गोरखपुर ।
3. का0 निलेश कन्नौजिया थाना बड़हलगंज, गोरखपुर ।
4. का0 अनिल यादव थाना बड़हलगंज, गोरखपुर । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
प्रेस- विज्ञप्ति थाना-बडहलगंज जनपद गोरखपुर दिनांक 21.03.2022
मार्च 22, 2022
0