महिला का अश्लील फुटेज व विडियो बनाकर ब्लैकमेल तथा पैसे की मांग करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार
संक्षिप्त विवरण ......... गिरजा शंकर विश्वकर्मा पुत्र स्व0 रामसमुझ म0नं0-750 N गणेश पुरम कालोनी राप्तीनगर बशारतपुर गोरखपुर द्वारा दिनांक 20.03.2022 को अपनी पत्नी लालती विश्वर्मा उम्र 41 वर्ष , अविनाश उपाध्याय पुत्र स्व0 रमेन्द्र उपाध्याय निवासी गणेशपुरम कालोनी राप्तीनगर बशारतपुर गोरखपुर द्वारा आवेदक की अनुपस्थिति मे आवेदक की पत्नी का अश्लील फोटो खींचकर पूर्व मे ब्लैकमेल करने, आवदेक की पत्नी से पैसे लेने तथा दिनांक 19/03/2022 को पुनः पैसे मांगने तथा न देने पर आवेदक तथा आवेदक के बच्चो को जान से मारने की धमकी तथा फोटो को वायरल कर देने की धमकी देने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 119/22 धारा 354(ग),384,506 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त की तलाश हेतु मैं उ0नि0 राकेश कुमार व मय हमराही हाक-20 के कर्मचारीगण का0 दीपक कुमार व का0 प्रीतम कुशवाहा के साथ क्षेत्र में मामूर थे तभी मुखबीर खास द्वारा सूचना दिया गया कि साहब आपके मुकदमे से सम्बन्धित अविनाश उपाध्याय पुत्र स्व0 रमेन्द्र उपाध्याय निवासी गणेशपुरम कालोनी राप्तीनगर बशारतपुर गोरखपुर को खजांची चौराहे के पास खड़ा है इस सूचना पर मैं उ0नि0 व मय हमराही खजांची चौराहे के पास पहुंचे । जहां पर पहले से खड़े अभियुक्त से नाम पता पूछा गया उसने अपना नाम अविनाश उपाध्याय पुत्र स्व0 रमेन्द्र उपाध्याय निवासी गणेशपुरम कालोनी राप्तीनगर बशारतपुर गोरखपुर बताया कारण गिरफ्तारी बताते हुये मेरे व हमराही द्वारा हिकमत अमली से घेर घार कर समय करीब 20.55 बजे खजांची चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
अविनाश उपाध्याय पुत्र स्व0 रमेन्द्र उपाध्याय निवासी गणेशपुरम कालोनी राप्तीनगर बशारतपुर गोरखपुर उम्र 33 वर्ष ।
पंजीकृत मुकदमा-
मु0अ0सं0 119/2022 धारा 354(ग),384,506 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1- उ0नि0 राकेश कुमार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
2- आरक्षी दीपक कुमार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
3- आरक्षी प्रीतम कुशवाहा थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
महिला का अश्लील फुटेज व विडियो बनाकर ब्लैकमेल तथा पैसे की मांग करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार
मार्च 22, 2022
0
Tags