पुजारी की गला रेत कर हत्या
कुटिया में बिस्तर पर मिली लाश 2 साल पहले भी पुजारी पर हुआ था चाकू से हमला
गोरखपुर पीपीगंज के जंगल अगही गांव के सहजुआ टोला में गांव के बाहर कुटी में रह रहे हंसराज निषाद उम्र 60 वर्ष की गुरुवार की देर रात रात में गला रेतकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर सीओ कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह,फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुजारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
____प्राप्त जानकारी के अनुसार हंसराज पिछले दो साल से गांव के बाहर कुटी में रहते थे, दो साल पहले उनपर चाकू से हमला हुआ था तब वह मखनहा काली मंदिर पर पुजारी थे। उस घटना के बाद से ही पुजारी कुटी में रहने लगे थे। हमले पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस भी दर्ज किया था। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी तो दूर उनकी पहचान तक नहीं हो पाई थी कि अब पुजारी की हत्या हो गयी। आसपास के लोगों द्वारा पता चला है कि पुजारी हंसराज के साथ एक और साधु रहते हैं घटना वाली रात वह कुटी के अंदर तो हंसराज बाहर सो रहे थे।उन्होंने ही लोगों को हत्या की जानकारी दी। हंसराज चार बेटियां और एक एक बेटे के पिता थे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
पुजारी की गला रेत कर हत्या \ कुटिया में बिस्तर पर मिली लाश 2 साल पहले भी पुजारी पर हुआ था चाकू से हमला
मार्च 11, 2022
0
Tags