संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
भाजपा की प्रचंड जीत पर सुष्मा पांडेय ने निकाला विजय रैली
नालासोपारा : - पालघर जिले के नालासोपारा पूर्व के संतोष भवन अन्नाडिश वार्ड क्रमांक 24 में यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ होते ही पूरे देश मे भाजपा कार्यकर्ताओ ने अपने अपने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया इसी क्रम में नालासोपारा पूर्व में महिला नेता सुष्मा पांडेय स्लम शेल ( महिला जिला प्रमुख ) ने अपने समर्थकों के साथ विजय रैली निकाला जहाँ बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । और अपने पूरे वार्ड में मिठाई बाटकर खुशी का इजहार किया। और योगी के जीत को जनता की जीत बताया। पत्रकार से बात करते हुए उन्होंने यू पी में काबा के सवाल पर बताया कि नेहा सिंह राठौड़ को बताना चाहिए कि यू पी में योगी जी महाराज हैं और उनको अपनी गलती के लिए अब अच्छे गाने गाना चाहिए ।
भाजपा की प्रचंड जीत पर सुष्मा पांडेय ने निकाला विजय रैली
मार्च 11, 2022
0
Tags