हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल (नये समाज का दर्पण)। रजा मल्टीस्पेशलिटी डेंटल सेंटर सम्भल द्वारा लगाए गए एक दिवसीय फ्री दंत चिकित्सा जांज शिविर में 75 दंत रोगियों के दांतों का परीक्षण कर फ्री दवा दी गई।
डीसीएम चीनी मिल रजपुरा में रजा मल्टीस्पेशलिटी डेंटल सेंटर द्वारा एक दिवसीय फ्री दंत चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन सम्भल के उप जिलाधिकारी रमेश बाबू की पत्नी किरन मोर्या ने किया। शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ नायिरा ज़ोहर व डॉ मोमिन सिराज ने 75 दंत रोगियों के दांतों का परीक्षण किया। जिसमें अधिकतर रोगियों के दांतों में पायरिया और केबेटीज रोग के लक्षण मिले। इसमें सभी रोगियों को फ्री दवा दी गई।
इस अवसर पर डॉ नायिरा ज़ोहर और डॉ सिराज मोमिन ने रोगियों को अपने दांतों की सफाई केसी करनी चाहिए तथा कितनी बार ब्रश करना चाहिए।जिससे हमारे दांत ठीक रहे। इसके साथ ही उन्होंने दांतों की बीमारियों से बचाव के उपाय बताए।
शिविर में डॉ ए एच रजा, नाहिद रजा, उप महाप्रबंधक एवं आई आर राजन कुमार दीक्षित, वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना एस के त्यागी,एचआर विवेक सिंह, डिप्टी मेनेजर देव शुक्ला व वसीम अहमद का विशेष सहयोग रहा।