वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में सभी सर्किल एवं थानों पर क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक गण के नेतृत्व में गोष्ठी आयोजित कर आगामी त्यौहार होली व शबे बरात को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु लोगों से की अपील ।
आज दिनांक 13.03.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक गण के पर्यवेक्षण में सभी सर्किल एवं थानों पर क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक गण के नेतृत्व में गोष्ठी आयोजित कर अन्तर्गत आगामी त्यौहार होली व शबेरात को शान्तिपूर्वक मनाने व आपसी सौहार्द बनाए रखने हेतु बैठक कर लोगों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश व साथ ही साथ बैठक में सम्मिलित सभी जनप्रतिनिधियों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने होली व शबेबरात पर्व को संस्कार युक्त त्यौहार मनाने की सहमति व्यक्त की गई ।
सोशल मीडिया सेल
जनपद गोरखपुर ।हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*