दहेज हत्या के आरोप में अभियुक्तगण गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा जनपद के अपराध एवं अपराधियो, अवैध शस्त्र, अवैध शराब की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्गदर्शन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण व हुकुम तहरीरी के आधार पर मुझ प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में व0उ0नि0शिवप्रकाश सिह मय हमराह हे0का0 प्रेमचन्द यादव हे0का0 शैलेन्द्र यादव म0का0 प्रतिमा सिह व म0का0 साधना सिह द्वारा मु0अ0सं0 62/2022 धारा 498ए,304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट से सम्बन्धित एक अभियुक्त व एक अभियुक्ता क्रमशः 1. राजकुमार निषाद पुत्र स्व0 बाबूराम निषाद नि0 जीतपुर थाना गीडा जनपद गोरखपुर 2. हेवन्ता देवी पत्नी स्व0 बाबूराम नि0 जीतपुर थाना गीडा जनपद गोरखुपर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तारी का स्थान , दिनांक व समयः-
जीतपुर मोड़ , बाघागाड़ा , दिनांक 06.03.2022 समय 13.45 बजे
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम व पताः-
1. राजकुमार निषाद पुत्र बाबूराम निषाद नि0 जीतपुर थाना गीडा जनपद गोरखपुर
2. हेवन्ता देवी पत्नी स्व0 बाबूराम नि0 जीतपुर थाना गीडा जनपद गोरखुपर
आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 62/2022 धारा 498ए,304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट थाना गीडा जनपद गोरखपुर
गिरफ्तार करने वाली टींमः-
1. व0उ0नि0 शिवप्रकाश सिंह थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
2. हे0का0 प्रेमचन्द यादव थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
3. हे0का0 शैलेन्द्र यादव थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
4. म0का0 प्रतिमा सिंह थाना गीडा, जनपद गोरखपुर ।
5. म0का0 साधना सिंह थाना गीडा, जनपद गोरखपुर । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव