संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
समाजवादी पार्टी द्वारा कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम का आयोजन धारावी में सम्पन्न
मुम्बई : - समाजवादी पार्टी द्वारा कार्यकर्ता मेलावा कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के धारावी सेठ वाडी मैदान में आयोजित किया गया! इस कार्यक्रम में धारावी और आस पास के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र अध्यक्ष विधायक अबू आसिम आजमी , इस कार्यक्रम के आयोजक रहे समाजवादी नेता समीर खान, शाकिब खान, कफील शेख इस मौके पर समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र अध्यक्ष व विधायक अबू आसिम आजमी ने वहां मौजूद सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और आने वाले मुंबई महानगर पालिका चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा यहां तक कि उनके भाषण में उत्तर प्रदेश के चुनाव का भी असर देखने को मिला!
और वहां मौजूद सभी उत्तर भारतीयों से उत्तर प्रदेश की सातवें चरण के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील भी की आए हुए सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का हौसला भी बढ़ाया।