गोरखपुर झगह से लापता चारों बहनों को भोपाल के बिना स्टेशन से पुलिस ने किया बरामद
गोरखपुर के गगहा इलाके से लापता हुई चारों बहनों को पुलिस ने भोपाल से बरामद किया। शनिवार को पुलिस की टीम चारों बहनों को लेकर गोरखपुर आए और उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार मां की डांट की वजह से चारों बानी घर से निकल गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झगहा इलाके के रसूलपुर निवासी कमलेश यादव ने 10 मार्च को सुबह तहरीर देकर बताया था कि 17,16 ,11 ,और 10 ,वर्ष की उम्र की चारों बेटियां 9 मार्च को नई बाजार के लिए निकली थी और तभी से वह गायब है और वह घर में रखा होगा ₹4200 भी ले गई है। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर उनकी जांच में जुट गयी। जांच में सामने आया कि उन्होंने अहमदाबाद के लिए टिकट कटाया था जिसके बाद पुलिस ने चौरी चौरा रेलवे स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज खंगाला फुटेज से पता चला कि उन्होंने 9 मार्च की रात लगभग 9:30 बजे के आस पास ट्रेन पकड़ी थी जिसके बाद पुलिस ने ट्रेन की लोकेशन चेक की ट्रेन की लोकेशन मध्यप्रदेश के भोपाल के बिना की मिली। झगहां इंस्पेक्टर ने भोपाल जीआरपी इंस्पेक्टर से बात की और उन्हें लापता बहनों की फोटो भेजी भोपाल जीआरपी के इंस्पेक्टर ने उस दिन में ड्यूटी कर रहे जीआरपी के सिपाहियों से बात की और उन्हें फोटो भेज कर सीट नंबर बताया जिसके बाद ट्रेन में मौजूद ।सिपाहियों ने चारों बहनों का पहचान कर उन्हें बीना स्टेशन पर उतार लिया। और चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। फिर झगाहा थाने के जांच कर रहे दरोगा और महिला सिपाही की एक टीम बीना चाइल्डलाइन पहुंची और वहां से चारों बहनों को सकुशल गोरखपुर लाकर परिजनों को सौंप दिया। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर झगह से लापता चारों बहनों को भोपाल के बिना स्टेशन से पुलिस ने किया बरामद
मार्च 12, 2022
0
Tags