संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
माफियाओं के अवैध निर्माणों पर खूब चला बुलडोजर
वसई ; - वसई तालुका में तेजी से बढ़ते अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने को लेकर दूसरे दिन भी वसई विरार शहर महानगरपालिका प्रभाग समिति "जी" द्वारा अनधिकृत निर्माणों पर तोड़क कार्रवाई जारी होने भू -माफियाओं में खेमे में मायूसी छा गयी है। गौरतलब है कि लंबे अरसे के बाद दूसरे दिन भी मनपा अतिक्रमण विभाग की टीम द्वारा बढ़ते अवैध निर्माणों पर तोड़क मुहिम जारी रखी है।यह तोड़क कार्रवाई मनपा आयुक्त अनिल कुमार पवार व अतिरिक्त आयुक्त आशीष पाटिल के मार्गदर्शन में की जा रही है। 15 मार्च को , प्रभाग "जी" की सहायक आयुक्त निलम निजाई व अतिक्रमण इंजीनियर ,कौस्तुभ तामोरे के नेतृत्व में अतिक्रमण दस्ते की टीम द्वारा 1) भोयदापाडा 1000 चौ.फुट गाला बांधकाम निष्कासित , 2) राजावली वाघराल पाडा, 09 पाया 1800 चौ.फुट बांधकाम तोड़ा गया,3) राजावली सुदामा नगर 02 रूम व 500 चौ.फुट बांबू शेड के बांधकाम तोड़ा, 4) जुचंद्र म्हात्रे वाडी सर्वे न.248 स्थित 02 रूम 500 चौ.फुट बांधकाम तोड़ा, 5) चिंचोटी सर्वे न.75 स्थित 02 रूम 500 चौ.फुट बांधकाम तोड़ा, 6) वालिव गोलाणी नाका 3000 चौ.फुट आर. सी.सी. बांधकाम तोड़े गए है। अतिक्रमण इंजीनियर ,कौस्तुभ तामोरे ने बताया कि,उक्त मुहिम में 7300 चौ.फुट बांधकाम तोड़े गए है। ज्ञात हो कि ,14 मार्च को अतिक्रमण दस्ते की टीम ने बापाणे सर्वे नं.42,43 में 24 रूम व 60 पाया 16800 चौ.फुट बांधकाम निष्कासित किया गया था। तथा शिलोत्तर के सर्वे. नं. 33 ,36 स्थित 02 गाल्याचे 400 चौ.फुट व 2000 चौ.फुट 02 गाले बांधकाम तोड़ा था।