जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने गार्गी महिला प्रेरणा लघु उद्योग का फीता काटकर किया शुभारंभ
संत कबीर नगर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित गार्गी महिला प्रेरणा लघु उद्योग का विकास खंड सेमरियावां अंतर्गत ग्राम रजापुर सरैया में फीता काटकर शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित इस प्रकार के उद्योगों से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार मिलने के साथ-साथ उन्हें आत्म सम्मान और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरणा भी मिलेगी। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव