मां सरस्वती की आराधना के साथ सूर्या संस्थान में नए शैक्षणिक सत्र का हुआ आगाज।
संतकबीरनगर।
कबीर की सरजमीं पर स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में मंगलवार को मां सरस्वती के आह्वान के साथ ही नए शैक्षणिक सत्र का आगाज हुआ। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की आराधना और पूर्वांचल के मालवीय स्व पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी का आशीर्वाद लेकर नए सत्र में नौनिहालों के शैक्षणिक भविष्य को बुलंदी के शिखर पर पहुंचाने का संकल्प लिया।शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना करके अपने लक्ष्य को हासिल करने का संकल्प लिया। संस्थान के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा मानव समाज को वह आभूषण है जो उसे समाज का बेहतर नागरिक बनने का गौरव प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि समाज और देश के नौनिहालों को गुणवत्ता पूर्ण एवम् संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए संस्थान संकल्पित है। डा चतुर्वेदी ने नए सत्र के नौनिहालों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने नए सत्र पर छात्र छात्राओं को अनुशासित होकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा दिया। श्रीमती चतुर्वेदी ने नए शैक्षणिक सत्र में तकनीकी शिक्षा को और मजबूत बनाने का भरोसा दिलाया। प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने बच्चों के साथ साथ प्रबंध तंत्र को भी योग्य और प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अपना बेहतर प्रयास देने का भरोसा दिलाया। उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस में 9 बजे से 4 बजे तक पंजीयन फार्म उपलब्ध रहेगा। आगामी 13 मार्च को दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव