कैम्पियरगंज विधानसभा चुनाव : *अपने जीत के लिए आश्वस्त दिखे भाजपा विधायक फतेहबहादुर सिंह, कहा मिले भारी जनसमर्थन से मैं जनता का ऋणी एवं आभारी हूं ।
*कैम्पियरगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री फतेहबहादुर बहादुर सिंह ने वृहस्पतिवार को वोटिंग समाप्त होने पर क्षेत्र भ्रमण से वापसी के दौरान शाम 7बजे एक मुलाकात में कहा कि मेरे पक्ष में सत्तर प्रतिशत से भी अधिक मतदाताओं ने वोटिंग किया है, जिससे एक बार फिर मुझे सेवा का अवसर मिलने जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि इतने भारी जनसमर्थन एवं वोटिंग के लिए मैं कैम्पियरगंज विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं के प्रति दिल से आभार व्यक्त करता हूं । आज़ कैम्पियरगंज की जनता ने जाति पाति दारु शराब,धन बल से ऊपर उठकर वोटिंग किया है जिससे विपक्षी दल में मायूसी है तथा विपक्षी पराजित हैं। विधायक/पूर्व मंत्री ने एक बार पुनः कहा कि अपने मतदाताओं एवं समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिनकी बदौलत जीत सुनिश्चित हुई है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गणेश दत्त त्रिपाठी, पंकज मातनहेलिया,ब्लाक प्रमुख अश्वनी जैसवाल,पी आर ओ राजेश सिंह, शमशेर बहादुर सिंह, मनीष सामन्त,ओमप्रकाश प्रधान, नितिन मातनहेलिया,पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश जैसवाल, बंशीधर जैसवाल, शिवशंकरजैसवाल , रामपूजन जैसवाल, राधेश्याम जैसवाल, सहित दर्जनों भाजपाई मौजूद रहे।
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव