हत्या के प्रयास के आरोप में अभियुक्त अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में थाना शाहपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 10.03.2022 को रात्रि में लगभग 20.00 बजे धीरेन्द्र यादव पुत्र जीऊत यादव निवासी जंगल तुलसीराम बिछिया कोहार टोला हरि मैरेज लान थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर को सतीश पाण्डेय उर्फ शंखू पाण्डेय पुत्र गया पाण्डेय निवासी रेलवे कालोनी बिछिया थाना शाहपुर गोरखपुर तथा उसके दो अज्ञात साथियों द्वारा शराब पीने के रंजसी को लेकर रात आठे बजे शंखू पाण्डेय द्वारा जान से मारने की नियत से धीरेन्द्र यादव पर तमंचे से फायर कर दिया गया था जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 105/2022 धारा 307, 506 भादवि में दर्ज किया गया था। प्रकरण में अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर टीम द्वारा कि मुखबीर खास की सूचना पर मुख्य अभियुक्त सतीश पाण्डेय उर्फ शंखू पाण्डेय उपरोक्त को पीएसी कैंप मोड़ के पास से समय करीब 2.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । पकड़े गये अभियुक्त सतीश पाण्डेय उर्फ शंखू पाण्डेय पुत्र गया पाण्डेय निवासी रेलवे कालोनी बिछिया थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर उम्र 44 वर्ष के विरूद्ध थाना स्थानीय मु0अ0सं0 106/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भी पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः—
1. सतीश पाण्डेय उर्फ शंखू पाण्डेय पुत्र गया पाण्डेय निवासी रेलवे कालोनी बिछिया थाना शाहपुर गोरखपुर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः—
1. मु0अ0सं0 105/2022 धारा 307,506 भादवि थाना शाहपुर गोरखपुर ।
2. मु0अ0सं0 106/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शाहपुर गोरखपुर ।
बरामदगीः—
1. एक अदद तमंचा 315 बोर ।
2. एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर ।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1-उ0नि0 कुवंर गौर सिंह चौकी प्रभारी असुरन थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर ।
2- उ0नि0 नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव चौकी प्रभारी झरना टोला थाना शाहपुर , जनपद गोरखपुर ।
3- उ0नि0 राकेश कुमार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
4- आरक्षी कमलेश कुमार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
हत्या के प्रयास के आरोप में अभियुक्त अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार
मार्च 11, 2022
0
Tags