जमीन के रुपया मांगने पर युवक पर गोली चलाने वाला हिस्ट्रीशीटर एवं गुंडा एक्ट में निहित बदमाश गिरफ्तार
अभियुक्त पर गोरखपुर जिले सहित महाराजगंज कुशीनगर में लूट और हत्या के कई मुकदमे दर्ज है
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टांडा के निर्देश के अनुसार विधानसभा चुनाव 2022 सकुशल संपन्न कराने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले में विभिन्न थानों के अंतर्गत अपराधी किस्म के लोगों को चिन्हित कर जिले से बाहर किया गया । इसके बावजूद भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन टांडा के आदेशों को दर किनार करते हुए थाना चिलुआताल क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत ग्राम सभा अहिरौली निवासी करुणेश उर्फ दीपू तिवारी उम्र 36 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सत्यदेव तिवारी, पर किसी की नजर नहीं पड़ी वह जिले के अंदर घर पर ही पढ़ा रहा। जिसका परिणाम यह रहा कि मतगणना के 1 दिन पहले दिनांक 9/3/2022 दिन बुधवार को सुबह लगभग 10:00 बजे के आसपास हिस्ट्रीशीटर करुणेश उर्फ दीपू तिवारी ने अपने ही गांव के युवक राजू अली उम्र 37 वर्ष पुत्र निजामुद्दीन निवासी अहिरौली के ऊपर जमीन के खरीद-फरोख्त के पैसे मांगने पर 32 बोर तमंचे से ताबड़तोड़ गोलियां चला दी गरी मत रही कि गोली किनारे से निकल गई और राजू अली बच गए।
और हिस्ट्रीशीटर फरार हो गया सूचना पर पहुंची मजनू चौकी पुलिस शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गांव पर पुलिस बल तैनात कर अभियुक्त के तलाश में जुट गए। तलाश के दौरान मजनू चौकी प्रभारी गुरु प्रसाद को मुखबिर ने बताया कि साहब गोली चलाने वाला अभियुक्त कमलेश उर्फ दीपू तिवारी चकिया गांव के सामने खोल लेना फोरलेन अंडर पास के नीचे खड़ा है और कहीं भागने के फिराक में है ।मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर मजनू चौकी प्रभारी गुरुप्रसाद उपनिरीक्षक घनश्याम उपाध्याय कांस्टेबल विजय सरोज कांस्टेबल नवदीप सिंह, मय हमराही सहित चकिया गांव के सामने फोरलेन अंडर पास के नीचे पहुंचे तो अभियुक्त देखकर भागने लगा अभियुक्त को भागता देख कर दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़ लिया। जामा तलाशी में अभियुक्त के पास से एक अदद 32 बोर सिल्वर कलर की पिस्टल, 1 खोखा ,और 10 जिंदा कारतूस ,बरामद हुआ। तहरीर के आधार पर अभियुक्त करुणेश उर्फ दीपू तिवारी पर स्थानीय थाने चिलुआताल पर मुकदमा अपराध संख्या 67/2022 ,307 भादवी और मुकदमा अपराध संख्या 68/2022 ,3/25 आर्म्स एक्ट के तहत आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करुणेश उर्फ दीपू तिवारी के ऊपर महाराजगंज, देवरिया ,और गोरखपुर ,जिले में लूट और हत्या का प्रयास सहित के कई मुकदमे दर्ज है। और स्थानीय थाना चिलुआताल से हिस्ट्रीशीटर और गुंडा एक्ट में निहित है।
___बताते चलें कि करूणेश उर्फ दीपू तिवारी की राजू अली से पहले दोस्ती थी। करूणेश की 40 डिसमिल जमीन फोरलेन से सटे चकिया गांव के पास है। उसे बेचने के लिए उसने जुलाई महीने में राजू अली पुत्र निजामुद्दीन निवासी अहिरौली के रिश्तेदार सबदुल्ला निवासी नकहा घोसीपुरवा, उनके मित्र सुनील यादव निवासी फर्टिलाइजर ,और विजय यादव निवासी चरगांवा ,व श्याम सुंदर निवासी चकिया ,से दो लाख तीस हजार रूपये प्रति डिसमिल के हिसाब से सौदा तय हुआ था।
करूणेश ने 1लाख लिया था एडवांस
और कुछ दिन बाद राजू के रिश्तेदारों व मित्रों से दो , तीन बार में 2 लाख रुपया और भी लिया। करूणेश ने ग्राहक को संतुष्ट करने के लिए उस जमीन पर चारो तरफ पोल भी गड़वा दिया था। एडवांस देने के बाद जब राजू के रिश्तेदार और उनके मित्रों ने आसपास के लोगों से पूछा कि फोरलेन से सटे जमीन किसकी है तो आसपास के काश्तकारों ने बताया की आगे की जमीन प्यारी देवी की है उसके पीछे की की जमीन करुणेश उर्फ दीपू तिवारी की है।जिसके बाद राजू पक्ष के लोगों ने जमीन लेने से इंकार कर दिया और अपना एडवांस मांगने लगे। बुधवार की सुबह 10 बजे राजू के साथ वे लोग अपना पैसा मांगने गए थे। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया और करूणेश 32 बोर की पिस्टल से ताबड़तोड़ फायर कर फरार हो गया। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जमीन के रुपया मांगने पर युवक पर गोली चलाने वाला हिस्ट्रीशीटर एवं गुंडा एक्ट में निहित बदमाश गिरफ्तार
मार्च 11, 2022
0
Tags