सास की मौजूदगी में बहू के साथ टप्पेबाजी, लाखों का गहना लेकर उचक्का फरार
गोरखपुर/पिपराइच थाना क्षेत्र के अंतर्गत महमूदाबाद के डफ्फाली टोला पर शनिवार की दोपहर में दिनदहाड़े महिला के साथ टप्पेबाजी कर लाखों का गहना लेकर टप्पेबाज फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को पीड़ित महिला कुसुम यादव ने बताया कि घर में उनकी सास मुन्नी देवी व उसकी एक वर्ष की पुत्री आंशिक ही घर में थे। दिन के करीब 12 बजे नीले व काले रंग के पल्सर पर हेल्मेट लगाए 35 वर्षीय नीला जींस पैंट व नीला शर्ट पहने एक मात्र युवक घर के दरवाजे पर रुकता है। सलाम बंदगी करने के बाद बोला कि आपके पति अमित यादव (गुजरात के सूरत में पेंट पालिश का कार्य करते हैं) ने भेजा है। टप्पेबाज ने अपना नाम राजेश निवासी पिपराइच बताया । टप्पेबाज ने कहा कि आपके सास के पैर में हो रहे दर्द को वो झाड़ फूंककर ठीक कर देगा। इसके लिए वो खेत से मिट्टी मंगाकर बहु के हाथ से सास के हाथ में दिलवाकर कहा कि खेत में ही जाकर वहीं सासू मां को बैठने के लिए कहा । फिर पिड़ित महिला से कहा कि गहने का जेवर लाओ तो पहले वो अपना पहनी हुई मंगलसूत्र उतार कर दी। इसके बाद कहा कि इससे काम नही चलेगा। घर में रखा सभी गहने लाओ । महिला घर में घुसी तो वो भी महिला के घर में दाखिल हो गया। उसके बाद वह महिला के सर पर अपना हाथ रखा। जब तक वह कुछ समझती तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बकौल पीड़ित कुसुम यादव ने बताया कि टप्पेबाज का हुलिया काले रंग का व उसके दोनों गालों पर चेचक का दाग था। जब भी विरोध करती तो कहता कि ऐसा मत करो नहीं तो आपके पति की तत्काल मौत हो जाएगी। इस तरह वो सभी सोने के आभूषण को जिसमें एक गले का हार, दो मंगलसूत्र, तीन अंगुठी, टीका एक, नथिया एक और दो पीस झुमका को अपने साथ लेकर चला गया । मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मधुप कुमार मिश्र ने कहा कि सूचना दो घंटे देरी से दी गई है, फिर भी बताया कि कार्रवाई की जा रही है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव