संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
तारापुर की विराज कम्पनी के मजदूर विरोधी रवैये के खिलाफ मजदूरों ने मोर्चा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।
बोईसर : - बोईसर पुलिस थाना के अधिकार क्षेत्र की "विराज प्रोफ़ाइल लि. के मजदूरों द्वारा मुंबई लेबर यूनियन की सदस्यता ग्रहण करने की खबर से गुस्साया कम्पनी प्रबंधन अब जबर्दस्ती यूनियन तोड़ने की कोशिश में लगा है और वह इसके लिए यहाँ के मजदूरों से जबरदस्ती हस्ताक्षर कराने के लिए तरह तरह के हथगन्डे अपना रहा है।"यह आरोप मुंबई लेबर यूनियन के महासचिव एड. संजीव पुजारी ने विराज कम्पनी की वी. एस. एल.कम्पनी के सामने करीब दो हजार आंदोलन कर्ता मजदूरों को सम्बोधित करते हुए लगाया।श्री. पुजारी ने मजदूरों को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि मैनेजमेंट मजदूरों पर अत्याचार करना बंद करे और दबाव डालकर मजदूरों की इच्छा के विरुद्ध उनके हस्ताक्षर लेना बंद करे अन्यथा यूनियन आंदोलन को और तेज करेगी। श्री. पुजारी ने कहा कि मुंबई लेबर यूनियन अब मजदूरों पर होने वाले अत्याचारों को सहन नहीं करेगी। यहाँ उपस्थित मजदूरों को यूनियन के सचिव सुशील नायक,एस. पी.मिश्रा आदि ने संबोधित किया। इस दौरान मजदूरों ने कम्पनी व्यवस्थापन के विरुद्ध नारेबाजी की ।इसअवसर पर मुंबई लेबर यूनियन के महासचिव एड.संजीव पुजारी,सचिव सुशील संजय शिंदे,एस.पी.मिश्रा, रमेश सावंत तथा कमेटी मेम्बर्स सहित करीब दो हजार कामगार उपस्थित थे।