संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
सदर अंजुमन मुंगरा बादशाहपुर तहसीमुलहक ( बन्ने भाई ) ने तमाम समस्या को अखिलेश यादव को सौंपा
मुँगराबादशाहपुर / जौनपुर : - अंजुमन रिफाउल मुसलमीन के सदर तहसीमुलहक ( बन्ने भाई ) ने मुंगरा बादशाहपुर की तमाम समस्या को लेकर अपने लेटर पैड पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपा। सदर मुँगराबादशाहपुर ने सपा मुखिया को दिए अपने पत्र में लिखा है कि मुँगराबादशाहपुर में जाम की समस्या बहुत ही जटिल है और मुंगरा की आवाम को इस समस्या से निजात दिलाना बहुत जरूरी है । बन्ने भाई ने कहा कि तहसील भी मुँगराबादशाहपुर में होनी चाहिए क्योंकि वर्तमान में जो मछलीशहर की तहसील है वो काफी दूर होने के कारण हमारे बादशाहपुर की आवाम को तकलीफ होती है । जबकि मुँगराबादशाहपुर विधानसभा है। सदर मुँगराबादशाहपुर ने पत्र के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री से कहा कि सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में और फैक्ट्रियों की आवश्यकता है ताकि क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सके । उन्होंने कहा कि जो फैक्ट्रियां हैं भी उनमें से कुछ तो बंद पड़ी है। साथ ही साथ सदर ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भरोसा दिलाया कि मुंगरा बादशाहपुर की आवाम आप के साथ है और पंकज पटेल जी की सीट मुंगरा से निकल रही है ।
लोग कहते है समाजवादी वादी पार्टी में मुसलमानों की हैसियत सिर्फ दरी बिछाने की है उन लोगो के मुंह पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जोर का तमाचा मारा है । अंजुमन रिफाउल मुस्लमीन मुंगरा बादशाहपुर(३६८)विधानसभा के सदर तहसीमुल हक उर्फ बन्ने भाई को अपने बगल में बिठा कर जो इज्जत बख्शी है उनका तहे दिल से मुंगरा बादशाहपुर की आवाम शुक्रिया अदा करती है।