अज्ञात शव मिला
गोरखपुर चिलुआताल थाना क्षेत्र के चौकी बरगदवा के अन्तर्गत महेसरा ताल में अज्ञात शव मिला जिसके शरीर पर बन्डी और पैण्ट पहने हुए था जामा तलाशी में कुछ भी नहीं मिला और न ही शिनाख्त हो पाई। बताते चलें कि आज सुबह महेसरा ताल में मछुआरे मछली पकड़ने गये थे कि अचानक उन्हें एक शव दिखाई दिया शव को देखते ही मछुआरों ने पार्षद महेश कुमार को दी सूचना सूचना पाते ही पार्षद महेश कुमार ने थाना चिलुआताल को सूचना दी सूचना पाते ही पुलिस सक्रिय हुई और मौके पर यस यस आई अन्जनी यादव, यस आई दीपक कुमार सिंह, यस आई हरिशंकर यादव और कॉन्स्टेबल राहुल कुशवाहा मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करवाने का भरपूर कोशिश किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। अन्त में पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर चिलुआताल थाना क्षेत्र के चौकी बरगदवा के अन्तर्गत महेसरा ताल में अज्ञात शव मिला
मार्च 11, 2022
0
Tags