कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
सांथा विकास खंड के ग्राम पंचायत अगियौना के ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार द्वारा अंगूठा लगवा लिया गया है। परन्तु राशन नहीं दिया जा रहा है। सरकार भले ही राशन वितरण प्रणाली में पारिदर्शिता लाने के लिए लाख जतन कर रही है लेकिन सस्ते गल्ले की दुकानों में भ्रष्टाचार कम नहीं हो रहा है।
ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत ग्राम प्रधान परशुराम चौधरी से बताई तो उन्होंने तत्काल ठेले पर लात के ले जा रहे हैं सरकारी गल्ला को बेचने के लिए वही दुकान पर पकड़ लिया जबकि ग्राम प्रधान ने परशुराम चौधरी जब कोटेदार से बात की तो उन्होंने गाली गुप्ता देना शुरू कर दिया ग्रामीणों से लेकर ग्राम प्रधान तक कोटेदार ने गाली गुप्ता दिया वही सरकारी राशन खरीदने वाले दुकानदार को भी ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने पकड़ा है ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी तक की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुआ अब देखने की बात है जब सरकारी गला पकड़ा गया तो क्या कार्रवाई होती है
ग्रामीण क्षेत्र में दुकानों के संचालक कार्ड धारकों से अंगूठा तो लगवा रहे हैं लेकिन उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। ग्राम पंचायत अगियौना के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर इसकी शिकायत एसडीएम से की। एसडीएम ने संज्ञान में लेकर हल्का लेखपाल को जांच के लिए भेजा गया। गांव में पहुंचने पर कोटेदार घर पर नहीं मिला। जिससे नाराज होकर दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए शासन से राशन को दिलाने की मांग की। इस दौरान कैलाश, अब्दुल सत्तार, मुंशी, जगरनाथ, सुखदेव, शिवकुमार, सुमित्रा देवी, सोनी, सुनीता कुमारी निर्मला, सुमित्रा, गुड़िया माधुरी, सरोजा, वाहिद अली, उर्मिला, रामकिशोर, प्रह्लाद, राममिलन यदि लोग मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव