इंस्पेक्टर महुली केडी सिंह की सक्रियता से शांतिपूर्ण संपन्न हुआ चुनाव।
संत कबीर नगर।
इंस्पेक्टर महुली केडी सिंह की सक्रियता के कारण विधान सभा चुनाव शान्तिपूर्व तरीके से निपट गया। देर शाम तक एवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में जमा करवाने तक महुली पुलिस डटी रही। यही नही सुरक्षा व्यवस्था में पूरी मुश्तैदी से जुटे रहने वाले पुलिसकर्मियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन भी मुहैय्या कराया गया।
धनघटा विधान सभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी। चुनाव में शांति कायम रखने के साथ साथ लोगो को सुरक्षा मुहैय्या कराना भी पुलिस का कार्य होता है। महुली थाने के इंस्पेक्टर केडी सिंह और एसएसआई प्रमोद कुमार यादव काफी सक्रिय भूमिका में नजर आए।अपनी पूरी टीम के साथ इंस्पेक्टर केडी सिंह, एसएसआई प्रमोद कुमार यादव क्षेत्र भ्रमण करते नजर आए। पुलिस टीम 5 बजे ही सड़क पर दिखने लगी। हर शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के जवान मौके पर पहुंच कर निस्तारण करने में किसी प्रकार की कमी नही छोड़ी।वे पूरी मुश्तैदी के साथ बूथों पर डटे रहे और क्षेत्र भ्रमण भी करते नजर आए। एसएसआई प्रमोद कुमार यादव लगातार प्रत्येक बूथों पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते नजर आए। यही कारण था कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया। हेडकांस्टेबल मोहम्मद आरिफ खान, उमेश यादव, अशोक कुमार सिंह,शैलेन्द्र उपाध्याय, अजीत कुशवाहा,अँजेश कुमार गुप्ता आदि पुलिसकर्मी काफी सक्रिय भूमिका में दिख रहे थे।
शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय की देखरेख में पुलिसकर्मियों को शानदार और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया गया। महुली थाने से उपलब्ध कराए गए भोजन की पूरे जिले में तारीफ हो रही है। कुल मिलाकर महुली पुलिस की सक्रियता के कारण चुनाव शान्तिपूर्ण तरीके से निपटा । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव