संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
जांच तंत्र का दुरुपयोग कर झूठे केस में फंसा रहीं महाविकास आघाड़ी
राजन नाईक ने की सीबीआई जांच की मांग
वसई ; - सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी की साजिश जांच तंत्र का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेता को झूठे अपराधों में फंसाने की है। जिसका खुलासा देवेंद्र फडणवीस ने किया है। भारतीय जनता पार्टी के वसई विरार जिलाध्यक्ष राजन नाईक ने मांग की है कि विपक्ष को नष्ट कर लोकतंत्र को उध्वस्त करने के इस चौंकाने वाले कृत्य की सीबीआई से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चूंकि भारतीय जनता पार्टी से लोकतांत्रिक तरीके से निपटा नहीं जा सकता है, महाविकास अघाड़ी के 'साहेबों' ने लोकअभियोजक के माध्यम से पुलिस बल का दुरुपयोग किया था और पुलिस प्रणाली का इस्तेमाल विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांतदादा पाटिल, पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, गिरीश महाजन, चंद्रशेखर बावनकुले और जयकुमार रावल, सुभाष देशमुख को अपराधों में फंसाने की साजिश रची गई थी. अब इसका खुलासा हो गया है। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा जारी साक्ष्य में लोक अभियोजक ने महाविकास अघाड़ी सरकार के मंत्रियों के दुर्व्यवहार को भी स्वीकार किया है। यह सब तरह का चौंकाने वाला है। विपक्ष को खत्म करने के लिए राज्य सरकार की मशीनरी का दुरूपयोग किया जा रहा है. चूंकि इसमें पुलिस शामिल है, इसलिए इसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद जनादेश की अवहेलना कर सत्ता में आई महाविकास गठबंधन सरकार अब राज्य में लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश कर रही है.विपक्षी नेताओं को दोषी ठहराने, जांच तंत्र का दुरुपयोग करने, दाऊद से व्यवहार करने वाले मंत्रियों का समर्थन करने, सार्वजनिक विरोध में कार्यकर्ताओं को फंसाने, सरकार विरोधी कार्यकर्ताओं पर हमला करने और उन्हें पुलिस मामलों में फंसाने की साजिशें रची जा रही हैं। राज्य में लोकतंत्र संकट में है और अराजकता पैदा की जा रही है। इसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी लड़ेगी।
जांच तंत्र का दुरुपयोग कर झूठे केस में फंसा रहीं महाविकास आघाड़ी राजन नाईक ने की सीबीआई जांच की मांग
मार्च 10, 2022
0
Tags