हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
होली एवं शब-ए-बरात को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कि धर्म गुरुओं के साथ बैठक।
अमन और सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाए जाएं जनपद में त्यौहार...... जिलाधिकारी
संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश जनपद में साफ-सफाई पेयजल एवं विद्युत की रहे सुचारू रूप से व्यवस्था......जिलाधिकारी
त्योहारों पर भारी पुलिस बल की रहेगी तैनाती......पुलिस अधीक्षक
माहौल खराब करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई.......पुलिस अधीक्षक
धर्मगुरुओं ने त्यौहारों के मद्देनजर जनपद वासियों से अमन और सौहार्द पूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की की अपील
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी महोदय श्री संजीव रंजन पुलिस अधीक्षक महोदय श्री चक्रेश मिश्र ने होली एवं शब-ए-बरात पर्व को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिये विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत धर्मगुरुओं एवं प्रमुख लोगों के संग बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियो से कहा कि दोनो त्यौहारों में सम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुये शान्तिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाया जाय ताकि जनपद में गंगा जमुनी संस्कृति बरकरार रहे। उन्होने उपस्थित उप मजिस्ट्रेटो को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी उप मजिस्ट्रेट कल से ही अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर वहाॅ के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले ताकि यदि कही विवाद की स्थिति हो तो उसे आपस में लोगो को बैठाकर निस्तारण कर दिया जाय। उन्होने कहा कि क्षेत्र के कम से कम 10-10 सम्भ्रान्त व्यक्तियो के नाम व मोबाइल नम्बर अपने पास रखे तथा उनसे समन्वय स्थापित करते रहे।
और उन्होंने ने जानकारी देते हुये बताया कि होली एवं शब-ए-बरात के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी रखने हेतु विभिन्न क्षेत्रो में उपमजिस्ट्रेटो तथा पुलिस अधिकारियो की तैनाती की गयी हैं।
बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि शरारती तत्वो अथवा अनाधिकृत रूप से त्यौहार में खलल डालने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। होली, जुलूस में निर्धारित मानक पर ही निकाला जायेगा तथा होलिका दहन पूर्व निर्धारित स्थान पर ही किया जायेगा। उन्होने कहा कि त्यौहार के अवसर पर जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने तथा सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार सम्पन्न कराये जाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारिया की गयी है फिर भी क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियो से अपील है कि वे भी शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहार सम्पन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करते हुये युवा पीढ़ी के बच्चो को भी सौहार्द पूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने के लिये प्रेरित करें। इस अवसर पर उन्होने त्यौहार पर अनवरत विद्युत आपूर्ति एवं नगरीय क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था के लिये नगर पालिका एवं ग्रामीण क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था के लिये जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होने यह भी कहा कि पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। अस्पतालों में समुचित चिकित्सा व्यवस्था एवं 24 घण्टे डाक्टर एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाय जहाॅ पर पूर्व में घटनाये हुयी हो उन मोहल्लो एवं ग्रामो में विशेष निगरानी रखी जाये। उन्होने कहा कि छोटी से छोटी घटनाओ भी प्रभावी रूप से समाधानित किया जाय जिससे कोई बड़ा विवाद न होने पाये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कहा कि कुछ युवाओ के द्वारा मादक पदार्थो का सेवन कर तेज मोटरसाइकिल चलायी जाती है जिससे दुघर्टना होने का खतरा बना रहता है ऐसे बच्चो को अभिभावक समझाये ताकि जनपद में शान्ति प्रिय त्यौहार सम्पन्न कराया जा सके। इस अवसर पर सभी उप जिलाधिकारी, सभी क्षेत्राधिकारी, सभी थाना प्रभारी, संबंधित अधिकारी एवं हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु एवं सम्भ्रात व्यक्ति उपस्थित रहे। उपस्थित गणमान्य के द्वारा अपने सुझाव दिये गये जिसका संज्ञान लेते हुये निस्तारण का आश्वासन दिया गया।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल