हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर चैनपुर भैंसवारा मध्य विद्यालय के छात्रा खुशी कुमारी को बनाई गई प्रधानाध्यापिका
सारण जिले के गरखा प्रखंड के चैनपुर भैंसवारा मध्य विद्यालय में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खुशी कुमारी वर्ग आठ की छात्रा को एक दिन के लिए मध्य विद्यालय चैनपुर भैसवारा का प्रधानाध्यापिका बनाया गया।पुरुष प्रधान देश भारत मे पुरातन काल से ही महिलाओ का स्थान सम्मानजनक रहा है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में कृत प्रयास उतना नही हो पाया है जितना होना चाहिए।अब समय आ गया है कि इनकी आबादी के अनुसार हर सेवाओं इनका प्रतिनिधित्व होना चाहिए।किसी मामले में आज की महिला पुरुष से कम नही है।अतः लड़का लड़की में भेद भाव न करते हुए दोनों को सामान अवसर एवं सुविधा देनी चाहिए।बालिका भ्रूण हत्या तो एकदम रुकनी चाहिए ।इसी संदेश को और सशक्त बनाने हेतु आज इस विद्यालय में वह सभी शैक्षणिक कार्य खुशी कुमारी करेगी जो HM के हॉट सीट पर बैठकर प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक करते हैं।जैसे घंटिवार शिक्षकों की वर्ग में तैनाती,पी एम पोषण योजना के निर्माण एवं वितरण की मॉनिटरिंग,पांचवी एवं आठवीं की चल रही परीक्षा का संचालन आदि। अब प्रधानाध्यापक का रोल आज केवल एक शिक्षक के रूप में होगा और खुशी कुमारी के निर्देशन में चेतना सत्र ,मध्यांतर अवकाश से लेकर सातवीं घंटी के बाद छुट्टी तक HM की भूमिका रहेगी। इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत सभी महिला कर्मियों को अंग वस्त्र एवं फूलमाला देकर सम्मानित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर चैनपुर भैंसवारा मध्य विद्यालय के छात्रा खुशी कुमारी को बनाई गई प्रधानाध्यापिका
मार्च 09, 2022
0
Tags