नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तारी
अभियुक्त अन्तर्गत धारा 3/25 आर्स एक्ट थाना
चिलुवाताल जनपद गोरखपुर आज दिनांक 8.3.22 को मै उ0नि0 अमरीस बहादुर राजभर अपने क्षेत्र पेन्डिग विवेचना व चेकिग संदिग्ध वाहन संदिग्ध
व्यक्ति क्षेत्र में कर रह थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कल दिनांक 07.3.2022 को रामपुरचक में हुए विवाद को लेकर वादी राजेश निषाद s/o
घनश्याम निषाद R/O रामपुरचक PS चिलुआताल जि0 गोरखपुर व उसके परिजन आरोपी गौरव यादव को गुल्लर यादव के कैटरेन में घेरे है और
गौरव यादव हाथ में नाजायज तमंचा लेकर लहरा रहा है इस सूचना पर विश्वास हाक -36 में लगे का0 शैलेष कुमार व का0 रोशन कुमार को बुला कर
साथ लेकर ग्राम रामपुरचक में गुल्लर यादव के कटरैन पर पहुँचा मौके पर काफी भीड़ है लोगो को समझा बुझाकर हटाते बढ़ाते हुये, स्थानीय साक्षीय
समक्ष बबलू निषाद S/O घनश्याम निषाद व रामकुमार निषाद S/O रामाकान्त निषाद नि0गण रामपुर चक थाना चिलुआताल जिला गोरखपुर के कैटरेन
के अन्दर प्रवेश किया कमरे में एक कोने में खड़े एक व्यक्ति को हल्का बल प्रयोग करते हुये पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुये
जामा तलाशी की गई तो उसने अपना नाम गौरव यादव उर्फ गोलू S/O सुरेन्द्र यादव RIO रामपुरचक थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर उम्र करीब 20
वर्ष बताया तथा जरिये हमराह जामा तलाशी ली गई तो पहने हुये पैन्ट जिन्स के पीछे पाकेट खोसा हुआ एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद
हुआ जिसे सुरक्षार्थ खोल कर देखा गया तो चेम्बर में एक अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर बरामद हुआ।
गिरफ्तार करने वाले सब-इंस्पेक्टर अमरीस बहादुर राजभर हेड कॉन्स्टेबल रोशन कुमार कॉन्स्टेबल शैलेष कुमार । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तारी
मार्च 09, 2022
0
Tags