गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-
1. थाना कैण्ट- चोरी के आरोप में अभियुक्तगण 1. अभिषेक सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी भालीचौरा सुदामा चौराहा थाना रुद्रपुर देवरिया 2. नागेश्वर पाण्डेय पुत्र मुन्ना पाण्डेय निवासी भाड़सार कुसुमी बाजार थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी- चोरी का दो बैग व बैग मे रखा गया पावरबैंक, कागजात व अन्य सामान । यथा मु0अ0सं0 146/2022 धारा 379/411 भादवि ।
2. थाना कैण्ट- चोरी का वांछित अभियुक्त सच्चिदानन्द जायसवाल उर्फ साम्भा पुत्र मोहन जायसवाल निवासी मुण्डेरा बाजार चौरीचौरा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0- 500/2018 धारा 328/379 भादवि
3. थाना चिलुआताल- अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त गौरव यादव उर्फ गोलू पुत्र सुरेन्द्र निवासी रामपुर चक थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0 65/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम । बरामदगी- एक अदद अवैध तमंचा
4. थाना खोराबार- दहेज उत्पीड़न के आरोप में रवि कुमार जायसवाल पुत्र बालाराम जायसवाल निवासी जंक्शन इन्क्लेव कालोनी नियर गुलरिहा थाना थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
5. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 18 मुकदमों में 26 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
6. जनपदीय पुलिस द्वारा 69 वाहनो का चालान कर 62700 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।
मीडिया सेल
गोरखपुर पुलिसहम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*
गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-
मार्च 09, 2022
0
Tags