Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान आयोजन हेतु अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन:

 हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत गौतम

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान आयोजन हेतु अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन:




जिलाधिकारी ने दिये अभियान चलाकर कार्य कराने के निर्देश:



 जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की जिला टास्क फोर्स कमेटी की द्वितीय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देश दिए कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 02 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तथा दस्तक अभियान 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जनपद में संचालित किया जाएगा, जिसमे स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज/ग्राम्य विकास, पशुपालन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि एवं सिंचाई, उद्यान एवं सूचना विभाग समन्वित रूप से कार्यवाही संपादित कराएंगे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके द्वारा अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों की जो कार्य योजना तैयार की गई है, उसके अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। शासकीय कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा इस अभियान के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा प्रतिदिन अपने क्षेत्र में घरों का भ्रमण करेंगी।
 जिलाधिकारी ने संचारी रोग अभियान के तहत साफ सफाई, स्वच्छता, एंटी लारवा छिड़काव, फागिंग, नाला नालियों की सफाई, तालाबों/पोखरों के पास की झाड़ियों की सफाई, सूअर बाड़ो की सफाई तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव का कार्य शत प्रतिशत कार्य सुनिश्चित कराये जाने हेतु समस्त संबंधित को कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की साप्ताहिक समीक्षा विभाग वार की जाएगी। खराब प्रगति पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
   मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम संपादित कराने हेतु ए एन एम, आशा कार्यकत्री, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को लगाया गया है। जनपद के सभी ग्राम पंचायतों सहित सभी राजस्व ग्रामों में संचारी रोग की रोकथाम संबंधी गतिविधियां साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने, शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष ध्यान देते हुए सभी सहयोगी विभागों द्वारा व्यवहार परिवर्तन व प्रचार प्रसार कराया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा जिलापंचायत राज अधिकारी को नगरपालिका/नगरपंचायत क्षेत्रो एव ग्रामीण क्षेत्रो में साफ सफाई एन्टीलारवा/फॉगिंग की गतिविधियों को प्रमुखता से कराए जाने के निर्देश प्रदान किये। इस कार्य के निरीक्षण में उपजिलाधिकारीयो को भी लगाए जाने के निर्देश प्रदान किये गए। इसी प्रकार बालविकास पुष्टाहार, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, नगर विकास विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रम को प्रमुखता से संचालित करने के निर्देश दिये गए।
  बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार व संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी सहित सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, नगर पालिका/टाउन एरिया के अधिशासी अधिकारी सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies