बिहार की रहने वाली महिला ने अपने पति के खिलाफ जान से मारने और शादियां कर महिलाओं को बेचने के संदर्भ में लिखीत तहरीर पीपीगंज थाने पर दी
गोरखपुर के पीपीगंज थाने में मंगलवार को पहुंची बिहार की आस रसूल निवासी खुशबू देवी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं महिला का कहना है कि पति पहले शादियां करता है फिर शहर ले जाकर उन महिलाओं को बेच देता है साथ ही महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसने उन्हें जान से मारने का प्रयास भी किया है। साथ में उसके 2 साल के मासूम बच्चे को भी जबरन बेचने की धमकी दी है।
खुशबू ने पुलिस को पुलिस को बताया कि पीपीगंज थाना क्षेत्र के रन्नाडीह निवासी संतोष पाठक से 3 साल पहले उसका प्रेम विवाह बिहार के एक मंदिर में हुआ था मगर इन 3 सालों में पति उसे लेकर कभी अपने गांव नहीं गया जब भी वह अपने पति के घर जाने की बात करती तो वह मारने पीटने लगता था कुछ दिन पहले पति उसे लुधियाना लेकर गया फिर वहां से उसे मारपीट कर छोड़ दिया और वहां से फरार हो गया जब वह उसे खोजती हुई उसके गांव रन्नाडीह पहुंची तो पता चला कि वह तीन शादियां कर चुका है। कि वह उसे जान से मारने और बेचने का प्रयास भी कर चुका है और उसके 2 साल के मासूम बच्चे को बेचने की बराबर धमकी देता रहता है। पुलिस आरोपीता के पति को थाने पर लाकर पूछताछ कर रही है।
इस बाबात थानाध्यक्ष पीपीगंज दुर्गेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है मामले की जांच की जा रही है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
बिहार की रहने वाली महिला ने अपने पति के खिलाफ जान से मारने और शादियां कर महिलाओं को बेचने के संदर्भ में लिखीत तहरीर पीपीगंज थाने पर दी
मार्च 09, 2022
0
Tags