आपरेशन मुश्कान के तहत थाना कैण्ट पुलिस ने गमशुदा व्यक्ति को किया सकुशल बरामद
प्रार्थिनी संध्या क्षेत्री पत्नी भेषराज बागले निवासी पोखरा नेपाल द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें प्रार्थिनी के पति भेषराज बागले पुत्र छत्रराज निवासी पोखरा नेपाल जो कनाडा जाने के लिए अपनी पत्नी बच्चे व साले के साथ दिनांक 28.02.2022 को आया था। और जिसे गोरखपुर से ट्रेन पकड़नी थी लेकिन टिकट व वीजा कन्फर्म नही था तो यह अवन्तिका होटल में ठहरा हुआ था टिकट बनवाने का प्रयास करता रहा व टिकट न बनने पर पत्नी द्वारा वाद विवाद हुआ। इस बात से रंज होकर यह टिकट बनवाने हेतु बिना पत्नी को बताये हुए टिकट कराने हेतु दिनांक 06.03.2022 शाम को दिल्ली चला गया। दिनांक 07.03.2022 को जब इसका पता नही चला तो पत्नी द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कराया गया। थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए इसे आज दिनांक 09.03.2022 को सकुशल बरामद करते हुए नेपाल भेजा जा रहा है।
बरामदगी में शामिल पुलिस टीम
1. श्री शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 श्री रुद्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी मोहद्दीपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर मय टीम। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आपरेशन मुश्कान के तहत थाना कैण्ट पुलिस ने गमशुदा व्यक्ति को किया सकुशल बरामद
मार्च 10, 2022
0
Tags