हम भारती न्यूज
जिला ब्यूरो चीफ़
प्रतापगढ़
कुलदीप कुमार पटवा
की ख़ास ख़बर
गेहूं के खेत में मिली युवक की लाश मचा हड़कंप
प्रतापगढ़,आशंका है कि हत्या करने के बाद लाश को गेहूं के खेत में फेंका प्रतापगढ। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के भरोखन चौराहे नहर के किनारे गेहूं के खेत में एक 25 वर्षीय युवक की लाश मिली, लोगों को आशंका है कि हत्या करके शव से यहा गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजें । बता दें कि पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कंसापट्टी गांव निवासी मनोज कुमार वर्मा 25पुत्र राम लखन वर्मा टाइल्स लगाने का मिस्त्री है यह कल पट्टी क्षेत्र में काम लगाया था, शाम को घर जाने के बजाय वह अपनी ससुराल बीबीपुर बारडीह चला गया ,यह बात उसके साथ रहने वाला मिस्त्री ने फोन करके उसके परिजन को बताई थी। लेकिन सुबह पट्टी कोतवाली क्षेत्र के भरोखन गांव चौराहे के पास नहर के किनारे गेहूं के खेत में मनोज कुमार की लाश और बाइक वहां मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा इधर मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।