हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
12 मार्च 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत में होगी 9926 बातों की सुनवाई
दिनांक 12.03.2020 को दिन शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों का समीक्षा हेतु जनपद न्यायाधीश संभल श्री भानु देव शर्मा द्वारा जनपद संभल के राजस्व न्यायालय अधिकारियों बैंक के अधिकारीगण के साथ की बैठक।
बैठक में जनपद न्यायाधीश द्वारा समस्त अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में सक्रियता सेप्रतिभाग हुए अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करने एवं लोक अदालत का लाभ जन-जन तक पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया। राजस्व विभाग एवं बैंक द्वारा नियत निस्तारित होने वाले बादो के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि लोक अदालत में राजस्व विभाग के 5104 बाद तथा बैंक के कुल 1442 बाद नियत किए गए तथा न्यायालय 1380 बाद नियत किए गए हैं जिनमें पक्षकारों को सुनकर विवादों को सुलह समझौते के आधार पर