गोरखपुर: कैंटीन में घुस कर बदमाशों ने की फायरिंग
गोरखपुर विश्वविद्यालय के कैंटीन में बुधवार को बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाशों ने कर्मचारियों से कहा ठेकेदार से बोल देना मिल लेगा। फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुट गई है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस सीसी टीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश में जुट गई है।कर्मचारी अर्जुन ने बताया कि दोपहर करीब 1.13 बजे बाइक सवार दो युवक आए। कैंटीन में एक ही युवक आया एक बाहर अपनी बाइक के पास खड़ा रहा। अंदर आए युवक घुसते ही हवाई फायरिंग कर दी। गोली कैंटीन के छत में धंस गई। फायरिंग करने वाले बदमाश ने कहा ठेकेदार से बोल देना आकर मिल लेगा और अपने साथी के साथ फरार हो गया।बताया जा रहा है कि ठेकेदार शैलेंद्र राय बरेली के शिवगढ़ का रहने वाला है। नवंबर 2021 से यह कैंटीन चल रहा है। फायरिंग की सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव