Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

साधु हत्याकांड का हत्यारा संतोष गिरफ्तार

 साधु हत्याकांड का हत्यारा संतोष गिरफ्तार





फर्जी तरीके से लोन करा कर लोन ना जमा करना पड़े हंसराज साधु का संतोष ने किया  हत्या

गोरखपुर। पीपीगंज थाना क्षेत्र में 11 मार्च को हंसराज साधु की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी हत्या में संलिप्त शातिर अपराधी संतोष कुमार यादव पुत्र विंध्याचल यादव निवासी भरवल जंगल अगाही उम्र 34 वर्ष थाना पीपीगंज को क्राइम ब्रांच व  पीपीगंज की पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक उत्तर मनोज कुमार अवस्थी ने पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि  शातिर अपराधी संतोष कुमार यादव फर्जी तरीके से हंसराज के खतौनी पर फर्जी तरीके से केसीसी पर तीन लाख लोन करा लिया दो बार में दो लाख पांच हजार निकाल भी लिया था शातिर संतोष ने खतौनी तो हंसराज का लगाया लेकिन फोटो विशंभर का लगा कर बैंक पर विशंभर को खड़ा कर हंसराज बना दिया इसमें ग्रामीण बैंक के फील्ड अफसर राम सिंह यादव का भी मिलीभगत लग रहा है अगर फील्ड अफसर का मिलीभगत नहीं रहता तो इतना आसानी से हंसराज के खतौनी पर विशंभर को खड़ा कर उसका फोटो लगाकर तीन लाख का केसीसी लोन कराने में सफलता शातिर संतोष कुमार यादव नहीं हो पाता जब संतोष को लोन जमा करने के लिए दबाव फील्ड अफसर राम सिंह यादव  द्वारा दिया जाने लगा तो संतोष ने योजना के तहत हंसराज का हत्या कर दिया की हत्या करने के बाद लोन जमा नहीं करना पड़ेगा संतोष ट्रैक्टर चोरी और मारपीट के कई अन्य मामलों में भी जेल जा चुका है। गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से थाना अध्यक्ष पीपीगंज दुर्गेश कुमार सिंह उप निरीक्षक शमशीर अहमद कांस्टेबल दीपक सिंह यादव कांस्टेबल रोहित यादव कांस्टेबल रमेश सिंह यादव उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह प्रभारी एसओजी उप निरीक्षक अरुण सिंह प्रभारी स्वाट टीम हेड कांस्टेबल राज मंगल सिंह स्वाट टीम हेड कांस्टेबल राम इकबाल सिंह स्वाट का रणवीर प्रताप सिंह स्वाट टीम का नमित मिश्रा सर्विलांस टीम मौजूद रहे।बीते 11 मार्च को भरवल में ग्रामवासी साधू हंसराज की गला रेतकर हत्या हो गई थी। एडीजी के निर्देश पर एसओजी व क्राइम ब्रांच की टीम मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही थी बता दें दो वर्ष पूर्व भी साधू पर जानलेवा हमला हुआ था, 11 मार्च को शातिर संतोष यादव ने पहले तो जालसाजी के आधार पर हंसराज की खतौनी लगाकर विशंभर को खड़ा कर विशंभर को हंसराज बनाकर केसीसी लोन कराया और लोन न जमा करने पड़े हंसराज की 11 मार्च को निर्मम हत्या कर दिया था। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इंदु प्रभा सिंह व क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह भी रहे मौजूद। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies