गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-
1. थाना गोरखनाथ- धोखाधड़ी कर मोटरसाइकिल लेने वाले अभियुक्त नुरूल पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी नकहा घोसीपुरवा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0 43/22 धारा 420/411 भादवि । बरामदगी-1 अदद मोटरसाइकिल हीरो स्पलेण्डर ।
2. थाना पीपीगंज- चोरी के माल सहित अभियुक्त 1. अभिषेक मौर्या पुत्र दिपेश चन्द्र मौर्या 2. जितेन्द्र चौधरी उर्फ गोलू पुत्र स्व0 उदयराज चौधरी निवासीगण तिघरा थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया एवं 03 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । यथा मु0अ0सं0- 46/22 धारा 379/411 भादवि0 । *बरामदगी-एक अदद पम्पिंग सेट फील्ड मार्सल कम्पनी ।
3. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 50 मुकदमों में 74 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
4. जनपदीय पुलिस द्वारा 47 वाहनो का चालान कर 56500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।
मीडिया सेल
गोरखपुर पुलिसहम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*
गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-
मार्च 15, 2022
0
Tags