हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत गौतम
पेंशन लाभार्थियों के बैंक खातों से आधार नंबर को विभागीय बेबपोर्टल पर लिंक कराने हेतु निर्देश
जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या ने सूचित किया है कि पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन) के समस्त लाभार्थियों को महिला कल्याण लखनऊ द्वारा योजानान्तर्गत आच्छादित समस्त लाभार्थियों के आधार नम्बरों का विभागीय वेबपोर्टल पर प्रमाणीकरण एवं लाभार्थियों के बैंक खातों से अनिवार्य रूप से लिंक कराये जाने के निर्देश दिये गये है। योजनान्तर्गत लाभान्वित हो रहे ग्रामीण क्षेत्र के समस्त लाभार्थी अपने आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां जिस पर लाभार्थी का मोबाइल नम्बर अंकित हो, अपने विकास खण्ड स्थित कार्यालय में तैनात ग्राम विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी स0क0 को जमा करें तथा शहरी क्षेत्र के लाभार्थी कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास भवन, सिविल लाइन दबरई मे यथा शीघ्र जमा करे। उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त समस्त लाभार्थी अपने आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की एक-एक छायाप्रति सम्बन्धित बैंक शाखा में जमा कर अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से भी तत्काल लिंक करायें। उन्होने बताया कि निदेशालय के निर्देशानुसार बिना आधार कार्ड प्रमाणित लिंक व फीड कराये किसी भी लाभार्थी को पेंशन की आगामी किश्त का भुगतान नही किया जायेगा।
पेंशन लाभार्थियों के बैंक खातों से आधार नंबर को विभागीय बेबपोर्टल पर लिंक कराने हेतु निर्देश
मार्च 22, 2022
0
Tags