संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
शातिर चोर को पकड़कर लोगो ने किया पुलिस के हवाले
पालघर ; - बोईसर के कृष्णा नगर में दिन दहाड़े एक महिला डॉक्टर के क्लिनिक में लूटपाट करने के इरादे से आए चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया ।शातिर चोर हथौड़ा, लाल मसाला और स्प्रे के साथ पूरी तैयारी से महिलाओ के कपड़े जिससे चेहरे को ढकने के घूंघट में आया थाचोर के पास चोरी करने के हथियार व स्प्रे व लाल पावडर मिलना हैरान कर देने वाली बात है अक्सर दिन के समय मे महिलाएं घरों में बच्चो के साथ अकेली होती है व इन सब का उपयोग कर आराम से लूट को अंजाम दे सकता है ।स्थानीय निवासी महेश धोड़ी ने बताया कि डॉक्टर की सूझबूझ और चतुराई से उसे दरवाजा खोलने से पहले ही पकड़ लिया गया। पकड़ने के बाद जमा हुए लोगो ने चोर को सबक सिखाकर पुलिस को सौंप दिया।