Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

मनोज बारोट ने की बंद पड़े गार्डेन को तुरंत खोलने की मांग

संवाददाता  हम भारती  न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र

मनोज बारोट ने की बंद पड़े गार्डेन को तुरंत खोलने की मांग





वसई : - कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए संक्रमण रोकने के लिए भीड़ भाड़ वाली जगहों पर वसई विरार मनपा प्रशासन ने नियमावली लागू की थीं. जिसमे अनेक व्यवसाय और सार्वजनिक ठिकानों पर पाबंदियां लगाई थी, कई क्षेत्रों को समय सीमा दी गई थी, तो कई क्षेत्र को पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया था. इसी के तहत मनपा क्षेत्र के सभी गार्डन बंद रखने का आदेश मनपा प्रशासन ने दिया था. जैसे-जैसे कोरोना की रफ्तार कम होने लगी पाबंदियों में भी ढील देना शुरू किया गया. लेकिन हमारी मनपा क्षेत्र में कुछ गिने चुने ही गार्डन है जो आज भी बंद है. इन बंद गार्डेनों के कारण बुजुर्ग और महिलाओं को घूमने और छोटे बच्चों को खेलने को कोई जगह नही मिलने के कारण बड़ी परेशानी झेल रहे है. नागरिकों की इन समस्याओं को देखते हुए भाजपा वसई विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने मनपा आयुक्त को लिखित पत्र देकर इन समस्या से अवगत कराया है. बारोट का कहना है कि क्षेत्र के अनेक नागरिक है जो रोजाना मॉर्निग वॉक के लिए इन गार्डन का इस्तेमाल करते है. मॉर्निग वॉक के लिए जानेवालों में बड़ी तादाद में महिलाएं और बुजुर्ग होते है. लेकिन गार्डन बंद होने के कारण मजबूरी में नागरिक छोटी छोटी गलियों में या मुख्य रास्ते पर वॉक के लिए निकलते है. ऐसे में अकस्मात चैन स्नेचिंग जैसी घटनाएं होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता. इसलिए बारोट ने नागरिकों के स्वास्थ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गार्डन तुरंत शुरू करने की मांग वसई विरार मनपा आयुक्त से की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies