सहजनवा के नव निर्वाचित विधायक का लोगों ने किया भव्य स्वागत
पाली क्षेत्र घघसरा बाजार में शुक्रवार को प्रथम आगमन पर नवनिर्वाचित भाजपा विधायक प्रदीप शुक्ल का समर्थकों ने अबीर-गुलाल तथा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया । कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।
क्षेत्र के चौराहों पर घुरियापार, भैंसला, शिव मन्दिर शाहपुर,गाहीं, रिठुआखोर, तिलौरा, डुमरी तथा घघसरा बाज़ार मंझरिया में हनुमान मंदिर पर उनका काफिला पहुंचा, जहां वह पंचमुखी हनुमान जी का दर्शन कर पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया ।
लोगों के स्वागत से अभिभूत नव निर्वाचित विधायक प्रदीप शुक्ल ने कहा कि जनता का प्यार मिलना मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है । उनके स्नेह पर हमें खरा उतरना होगा । जनता की समस्या और गरीबों की मदद हमारी प्रथम प्राथमिकताओं में होगी । सबका साथ सबका विकास के नारे पर पूरी तरह खरा उतरना मेरी परीक्षा होगी । हमें विश्वास है कि हम जनता के सहयोग से हम परीक्षा में पास भी होंगे । इस अवसर पर प्रमुख पाली शशि प्रताप सिंह, रविन्द्र कुमार त्रिपाठी, ग्राम प्रधान मंझरिया रविन्द्र अग्रहरी, पन्ने लाल गुप्ता, अनिल कुमार,राजेश आर त्रिपाठी, आलोक त्रिपाठी,राधेश्याम कसौधन, विजय मिश्रा, अशोक मिश्रा, पंकज मिश्रा,रामचंद्र पांडेय, मुकेश पांडेय, ध्रुवचंद्र पांडेय, कृपा पांडेय, राम जनक मौर्य, गुड्डू मौर्य, हरकेश मौर्य, रमेश मद्धेशिया, कपड़ा व्यवसाई कृष्ण मोहन प्रसाद , रामेंद्र तिवारी, शिवप्रताप राज, मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित वरूणेन्द्र मिश्र,ध्रुव चंद गौंड़, गणेश निषाद, शिवपूजन निषाद, महेश निषाद लव कुश तिवारी,ओमप्रकाश तिवारी, हुबलाल मौर्य समेत कई लोग मौजूद थे । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
सहजनवा के नव निर्वाचित विधायक का लोगों ने किया भव्य स्वागत
मार्च 12, 2022
0
Tags