45 वर्षीय युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली
आत्महत्या का अभी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है
युवक के शरीर के हाथ, पैर, धड़, अंगुली , पूरा शरीर सब तितर-बितर हो गए थे
रेलवे लाइन के बगल में पैशन गाड़ी से युवक की पहचान हो पाई
गोरखपुर मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जगतबेला से डोमिनगढ़ रेलवे ट्रैक पर एक युवक मैं अपनी गाड़ी खड़ी कर आ रही ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी । घटना की सूचना आ जा रहे राहगीरों ने स्थानीय पुलिस मजनू चौकी दिया। सूचना पर उपनिरीक्षक घनश्याम उपाध्याय मय हमराही पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जमुआड़ गांव के सामने रेलवे ट्रैक पोल संख्या 514/14 के पास कटी हुई लाश को इकट्ठा कर सील किया लाश के अनुसार युवक की पहचान कर पान मुश्किल था। रेलवे ट्रैक के बगल में मोटरसाइकिल पैशन प्रो खड़ी थी जिसके नंबर के आधार पर पुलिस को युवक की पहचान हो पाई पहचान होने के बाद पुलिस ने मृतक के भाई संजय वर्मा को सूचित किया। सूचना के बाद युवक की पहचान राजकुमार वर्मा उम्र 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय पितांबर वर्मा निवासी तुर्कमानपुर ,राजघाट गोरखपुर ,के रूप में हुई मृत युवक के दो, बेटे और दो ,बेटियां हैं ।बड़ा बेटा आकाश 20 वर्ष का है। परिजनों द्वारा शव की पहचान हो जाने पर पुलिस पंचनामा कराकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
45 वर्षीय युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली आत्महत्या का अभी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है
मार्च 12, 2022
0
Tags