आज होली पर्व के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा मातृछाया चैरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा संचालित मातृछाया निराश्रित मानसिक मंदित एवं रुग्ण महिला आश्रय गृह गांधी गली गोरखपुर में महिलाओ को मिष्ठान वितरीत कर उन्हे होली पर्व की शुभकामनाएँ दी गयी ।
इस अवसर पर मातृछाया चैरिटेबल फाउण्डेशन के संचालक श्री आलोक मणि त्रिपाठी व संस्था के अन्य सदस्यगण भी मौजूद रहे । ज्ञातव्य हो कि गांधी गली गोरखपुर स्थित उक्त आश्रय गृह से अब तक 77 मानसिक विक्षिप्त महिलाओं को उनके इलाज, सेवा और काउंसलिंग के उपरांत,मानसिक रूप से स्वस्थ होने पर उनके परिजनों को सुपुर्द किया जा चुका है, वर्तमान समय में आश्रय गृह में 19 महिलाए निवास कर रही है । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव