जनपद में "आपरेशन-151" अभियान के तहत कुल 123 अभियुक्तों का किया गया चालान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाए जाने हेतु समय-समय पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.03.2022 को जनपद गोरखपुर में "आपरेशन-151" अभियान चलाया गया था। जिसके अन्तर्गत समस्त पुलिस अधीक्षक गण के मार्गदर्शन में तथा समस्त क्षेत्राधिकारी गण के पर्यवेक्षण में होली त्यौहार में अशांति फैलाने वाले व लम्बित एफआईआर/एनसीआर के प्रकरणों में शत-प्रतिशत कार्यवाही कराने के क्रम में जनपद गोरखपुर के समस्त थानों पर प्रभारी निरीक्षक गण के नेतृत्व में कुल 123 अभियुक्तों का चालानी भरकर मा0 न्यायालय के समक्ष आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया ।
जनपद के समस्त थानों द्वारा 151 की कार्यवाही का विवरण-
बांसगांव - 03
बेलीपार - 02
कैम्पियरगंज - 05
कैण्ट - 04
चौरीचौरा - 08
चिलुआताल - 10
गगहा - 09
गुलरिहा - 06
हरपुर बुदहट - 01
खजनी - 05
खोराबार - 05
पिपराईच - 20
पीपीगंज - 10
राजघाट - 11
सहजनवा - 06
शाहपुर - 02
सिकरीगंज - 05
तिवारीपुर - 02
उरूवा बाजार - 03
रामगढ़ताल - 03
गीडा - 03
कुल - 123हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*