संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
महाशिवरात्रि पर दरिया शंकर महादेव मंदिर पर दिखा शिवभक्तों का हुजूम
नालासोपारा : - पालघर जिले के नालासोपारा पूर्व के संतोष भुवन शर्मावाड़ी मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के दिन दरिया शंकर शिव मंदिर पर भक्तों का हुजूम देखने को मिला । शिव भक्तों ने सुबह से ही बड़ी श्रद्धा से शिव भगवान की पूजा अर्चना व मनोकामना पूर्ण हेतू जप भी किया । आप के जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि को भगवान शिव की पूजा को सबसे महत्वपूर्ण और फलदाई माना गया है शर्मावाड़ी स्थित स्थानीय लोगो ने पूजा अर्चना की जिसमे मुख्य रूप से सीता राम गुप्ता , जेपी गुप्ता , राजा गुप्ता , शिव नारायण गुप्ता , राजू सिंह , हरी गौड़ , आदि शिव भक्त सैकड़ो की संख्या में दर्शन व पूजा अर्चना करने पहुचे ।