संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
फिर हुई फायरिंग ,दहला विरार
तीन दिन में दूसरी घटना , हड़कंप
वसई ; - शनिवार को हुई विरार मनवेलपाड़ा में गोलीबारी की घटना अभी ताजा ही थी कि सोमवार को एक बार फिर दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना घटित हुई. विरार के पूर्व में बरफ पाड़ा में एक ठेकेदार आसाराम राठौड़ (42) को दोपहिया वाहन पर आए दो हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया। उनका विरार के संजीवनी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीन दिन में फायरिंग की दूसरी घटना से वसई विरार शहर में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, विरार पूर्व के बरफपाड़ा निवासी 42 वर्षीय आसाराम सदाशिव राठौर की सोमवार की शाम करीब छह बजे दोपहिया वाहन पर दो आरोपियों ने उस समय गोली चलाई, जब वह बर्फेश्वर तालाब गेट नंबर 1 पर खड़े थे.लेकिन गोली सीने के बगल से निकल गई तो वह बाल-बाल बच गए। पुलिस ने बताया कि फायरिंग पुराने विवाद को लेकर हुई है। गौरतलब है कि ,तीन दिन में यह दूसरी गोलीबारी है। शनिवार को विरार में रहने वाले समय चौहान की दोपहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. वसई-विरार शहर में लगातार दो बार गोलीबारी हो चुकी है, जिससे कानून-व्यवस्था पर प्रश्न चिन्हित हो गया है।